पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत खुराना अपने ससुर जगदीश पावा से बात करते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली : दिल्ली के मॉडर्न टाउन के पुनीत खुराना सुसाइड केस में इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है। पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत खुराना अपने ससुर जगदीश पावा से बात करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 12 अक्टूबर 2023 का बताया जा रहा है.
इस वीडियो में पुनीत के ससुर मकान के बदले दो करोड़ रुपये देने की बात करते नजर आ रहे हैं. बाद में उनके ससुर अपना बयान बदल देते हैं. पीड़ित परिवार के मुताबिक इन बातों की वजह से उनका बेटा पुनीत दबाव में था. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुनीत के ससुर कई बार पुनीत को धमकाते भी थे.
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया है कि जब भी पुनीत और उसके ससुर की बात होती थी तो उसके ससुर कई वादे करते थे. लेकिन वादा करने के बाद जब भी पुनीत उनसे दोबारा बात करता था तो वह हर बार अपना वादा भूल जाते थे. पुनीत भी अपने ससुर के इस तरह के व्यवहार से काफी परेशान था. वह कई बार घर पर भी ऐसी बातें शेयर करता था.
पुनीत खुराना सुसाइड केस में पीड़ित परिवार ने दिल्ली पुलिस के सामने कई ऐसे सबूत पेश किए हैं, जिन्हें देखकर यह पता चलता है कि पिछले एक साल में पुनीत खुराना और उसके ससुराल वालों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. पीड़ित परिवार ने पुलिस को कई वीडियो और ऑडियो सबूत भी दिए हैं.
कुछ दिन पहले पुनीत खुराना और उनकी पत्नी के बीच हुई बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई थी। इस कॉल रिकॉर्डिंग में मनिका कहती सुनाई दे रही थीं, ‘भिखारी, तूने क्या मांगा है, ये बता। तू अब आप कहलाने लायक नहीं रहा। मैं तेरा चेहरा नहीं देखना चाहती। अगर तू मेरे सामने आया तो मैं तुझे थप्पड़ मारूंगी। तू मुझे सिर्फ इसलिए बिजनेस से नहीं हटाएगा कि मेरा तलाक हो गया है।
अगर तूने मुझे धमकाया तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।’ कहा जा रहा है कि इस फोन कॉल के बाद दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले पुनीत खुराना ने बेंगलुरु के अतुल सुभाष जैसा ही कदम उठा लिया। पुनीत के परिवार के मुताबिक मनिका से फोन पर बात करने के बाद उनके बेटे ने अपने फोन पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जिसमें उसने अपनी पत्नी मनिका पाहवा और उसके परिवार वालों पर प्रॉपर्टी, बिजनेस से लेकर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया और बाद में खुदकुशी कर ली।
यह भी पढ़ें :-