• होम
  • राज्य
  • केजरीवाल की बहन ने दी बद्दुआ ”कभी ना बनेगा तुम्हारा काम ” !

केजरीवाल की बहन ने दी बद्दुआ ”कभी ना बनेगा तुम्हारा काम ” !

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार पर अरविंद केजरीवाल के कई पुराने साथी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। कुमार विश्वास से प्रशांत भूषण तक केजरीवाल को उनकी कमियां गिनाकर निशाना साध रहे हैं।

Shazia Ilmi
  • February 11, 2025 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी टूटने की कगार पर पहुंच गई है. शाजिया इल्मी ने कहा कि जो लोग ये मानते हैं कि कांग्रेस पार्टी के आने की वजह से आम आदमी पार्टी हारी है, उन्हें ये भी याद रखना चाहिए कि आम आदमी पार्टी ने ही कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया था. अब आम आदमी पार्टी की राजनीतिक जमीन सिकुड़ने लगी है. इसीलिए अब आम आदमी पार्टी टूटने की कगार पर पहुंच गई है.

इस आदमी की असलियत सामने गई- शाजिया इल्मी

आम आदमी पार्टी के अलगाव के बाद शाजिया इल्मी भाजपा में शामिल हो गई थी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद शाजिया इल्मी ने एक डिबेट शो के दौरान याद किया कि किस तरह उन्होंने केजरीवाल को बद्दुआ देकर पार्टी छोड़ी थी। इस शो में उन्होंने कहा कि मेरे लिए बहुत बड़ा जज्बाती स्टेप था और मेरे लिए खुशी से बढ़कर है। मेरी बद्दुआ थी की इस आदमी की असलियत सबके सामने आए, वह सामने आई है।

 

राखी बांधती थीं

शाजिया इल्मी ने बताया कि वह अरविंद केजरीवाल को राखी बांधती थीं और उनके लिए सगी बहन से बढ़कर थीं। शाजिया ने कहा कि मेरी बद्दुआ थी कि जनता के सामने इनका सच बाहर आए। मैंने केजरीवाल से जब आखिरी बार बात हुई थी, विभव ने ही फोन लगाकर बात कराई थी तब मैंने कहा कि मेरी बद्दुआ लगेगी आपको।

अन्ना हजारे जी शराब के खिलाफ

शाजिया ने कहा कि अरविंद केजरवाल वह क्या थे और क्या हो गए। जरा सोचिए, अन्ना हजारे जी शराब के खिलाफ थे, वह शराबबंदी, नशामुक्ति केंद्र की बात करते थे। गिरने की भी एक सीमा होती है। जितनी तेजी से वह ऊपर चढ़े, उतनी ही तेजी से नीचे भी गिरे। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि 10 साल से भी कम समय में उनकी असलियत, झूठ, फरेब, सब सामने आ गया।’

 

 

यह भी पढ़ें :-

कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता दिखाई रणवीर इलाहाबादिया ने, एडल्ट कंटेंट परोसने पर सर्वे में गार्जियन ने कर दी ये बड़ी मांग

पंजाब CM बदले जाने पर भगवंत मान ने तोड़ी चुप्पी, कहा ”मुख्यमंत्री तो मैं ही”…