सनम तेरी कसम फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बाद खबरें सामने आ रही हैं कि मेकर्स ने इसके पार्ट 2 पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसी भी खबरें हैं कि सलमान खान जल्द ही 'सनम तेरी कसम 2' में एंट्री करने वाले हैं।
नई दिल्ली: एक्टर हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. यह पर्दे पर भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन इसने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. हाल ही में फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया और अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इसी बीच फिल्म के पार्ट 2 को लेकर चर्चाएं तेज से होने लगी हैं. जिस पर अब मेकर्स ने बातचीत में बड़ा अपडेट दिया है.
फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बाद खबरें सामने आ रही हैं कि मेकर्स ने इसके पार्ट 2 पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसी भी खबरें हैं कि सलमान खान जल्द ही ‘सनम तेरी कसम 2’ में एंट्री करने वाले हैं। मेकर्स इस बारे में एक्टर से बात कर रहे हैं। फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए अब फिल्म के मेकर्स ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मेकर्स ने पार्ट 2 के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने सलमान की एंट्री को लेकर भी अहम बात कही, ‘उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा होता है तो आप बहुत खुश होंगे, इसके लिए आपको अभी से सलमान खान को टैग करना शुरू कर देना चाहिए। ताकि उन तक भी ये खबर पहुंचे। इसके बाद अगर हमें मौका मिला तो हम उनके साथ पार्ट 2 जरूर बनाएंगे।’
इससे पहले फिल्म के हीरो हर्षवर्धन राणे ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “मैं ‘सनम तेरी कसम’ की दोबारा रिलीज के लिए प्रोड्यूसर के पास गया था. अब पार्ट 2 के लिए भी रिक्वेस्ट करूंगा.” एक्टर ने आगे कहा कि, ‘रिक्वेस्ट के साथ ही मैं प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर 11 दिन तक सिर्फ पानी पीकर बैठने वाला हूं. क्योंकि 9 साल पहले प्रोड्यूसर ने इस फिल्म के लिए अपना खून दिया, डायरेक्टर ने अपना पसीना दिया, मावरा ने अपनी आत्मा दी और आप सभी ने अपने आंसू दिए. मैं इस फिल्म के पार्ट-2 के लिए अपनी जान भी दे दूंगा.”
यह भी पढ़ें :-
”कुछ लोगों पर गंगाजल का कोई असर नहीं होता”…कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज