प्रयागराज महाकुंभ जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पवित्र स्नान के लिए संगम तट पर पहुंच रही है. इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को लेकर भगदड़ मच गई जिसमें 18 लोगों के मरने की खबर है.
नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पवित्र स्नान के लिए संगम तट पर पहुंच रही है। राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों के रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ देखी जा रही है। ऐसा ही नजारा दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रहा है, जहां प्रयागराज जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े हैं। इसी बीच ट्रेन पकड़ने को लेकर भगदड़ मच गई जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ थी. जैसे ही ट्रेन कैंसिल होने की सूचना मिली लोग परेशान हो गये और इधर उधर भागने लगे जिसकी वजह से ये घटना हुई. डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक भीड़ का अंदाज़ा लगाया गया था लेकिन यह घटना बहुत कम समय में घटित हुई. घटना के चश्मदीदों के मुताबिक सभी प्लेटफॉर्म पर भीड़ थी लेकिन प्लेटफॉर्म 12 -15 तक स्थिति बदतर थी. रेलवे बार-बार प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा कर रहा था.
नई दिल्ली स्टेशन पर हर घंटे रेलवे 1500 टिकट बेच रहा है, कई लोगों के पास कंफर्म टिकट था. इसके बाद भी वो ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. जनरल टिकट वालों को जहां जगह मिली वहीं चढ़ गये, हजारों लोग बिना टिकट के ही ट्रेन में चढ़ गए। चश्मदीदों के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर 14 से 16 के एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी बनी. ये तीन प्लेटफार्म ऐसे थे जिस पर भीड़ नहीं संभाली जा सकी.
बताया जा रहा है कि अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के बावजूद स्टेशनों पर भीड़ कम नहीं हो रही। भीड़ को कम करने के लिए दो अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई गई हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है। स्टेशन पर दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस की टीमें तैनात हैं। इसके बावजूद यह घटना घटी.
प्रयागराज महाकुंभ में ताजा अपडेट के मुताबिक 51.47 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है। 15 फरवरी को ही यहां 1.36 करोड़ लोग पहुंचे थे, जिनमें से आज शून्य कल्पवासियों ने स्नान किया। इस बीच शाम को कुंभ मेले के सेक्टर 18-19 के बीच एक और आग लगने की घटना भी हुई।
यह भी पढ़ें :-
”मां के क्लिनिक में मरीज बनकर घुसने की कोशिश”, अब डर लग रहा है…रणवीर इलाहाबादिया क्या बोल गए ?