नई दिल्ली: दिल्ली में ठंड और प्रदूषण दोनों ने दिल्लीवासियों का जीना दूभर कर दिया है. इससे बच्चे, बूढ़े और जवान सभी को काफी परेशानी हो रही है. वहीं ठंड ने भी दस्तक दे दी है. सर्द हवाएं रोंगटे खड़े करने लगी हैं. आज का AQI 344 दर्ज किया गया है जबकि मंगलवार सुबह air quality index 344 दर्ज किया गया है. दिल्ली की हवा को लगातार तीसरे दिन बहुत खराब श्रेणी में रखा गया है. देर रात भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में थी. कल भी मौसम ख़राब और ठंडा था. आइए आगे जानते हैं कैसा है मौसम का हाल.
जानें आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक बताया गया है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. पिछले 2-3 दिनों में मौसम काफी ठंडा हो गया है. आज यानी 27 नवंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहेगा. स्मॉग के साथ मध्यम मात्रा में कोहरा भी रहेगा. आज सुबह की ठंडी हवा भी लोगों में कंपकंपी पैदा कर रही है. पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी और बारिश शुरू हो गई है. जिसका सीधा असर दिल्ली में साफ दिख रहा है. आने वाले दिनों में और अधिक ठंड पड़ने की पूरी संभावना है.
अब अगर बीते दिन की ठंड के बारे में जानें तो IMD के मुताबिक, बीते दिन यानी 26 नवंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस था. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा थी और हवा में 67% नमी थी.दिन में हल्की धूप थी और ठंडी हवा के साथ स्मॉग का भी सामना करना पड़ा. 26 नवंबर को दिल्ली का AQI 400 के पार था. कल सुबह 7 बजे औसत वायु गुणवत्ता 395 थी, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आती है. शाम 4 बजे मौसम में कुछ सुधार महसूस किया गया, उस समय AQI 343 हो गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कहा, 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के कारण शाम 7 बजे तक यह बढ़कर 317 और रात 10 बजे तक 306 हो गया. आज भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का AQI 300 के पार है. घर से बाहर सावधानी से निकलें.
Also read…
सोनाक्षी सिन्हा बिल्कुल अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा की तरह हैं. वह अपनी भावनाएं व्यक्त करने…
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गांधीनगर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने…
अजान ख़त्म होने के बाद गौतम टेटवाल ने मंच से कलमा पढ़ा। ला इलाहा इलल्लाह…
राज्य में पीसीएस स्तर के 475 पदों पर निकली मुख्य परीक्षा के लिए 1295 अभ्यर्थियों…
पैन कार्ड की शुरुआत 1972 में हुई थी, और दशकों से करदाता पहचान के रूप…
पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश…