नई दिल्ली: इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली दंगों के तीन आरोपियों को मैदान में उतारा जा सकता है. इनमें से एक हैं इशरत जहां, जिन्हें कांग्रेस ओखला से विधानसभा चुनाव का टिकट दे सकती है. वहीं, बीजेपी इस पर हमलावर है और दंगों के आरोपियों को टिकट देने को लेकर लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इस बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि दिल्ली दंगों में गिरफ्तार किए गए कई लोग निर्दोष हैं. बीजेपी ने उन्हें जबरन दोषी बना दिया.
दिल्ली दंगों के आरोपियों को टिकट देने के मामले में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पुलिस पर दबाव बनाकर उन्हें जेल में डलवाया गया. यह सवाल उठाने से पहले भाजपा को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी में कितने लोग हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। ये सवाल पूछने से पहले बीजेपी को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए था. वहीं आम आदमी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा, ‘अगर वे भारत गठबंधन छोड़ना चाहते हैं तो इस पर कोई रोक नहीं है.
राशिद अल्वी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि जिस लड़की को कांग्रेस टिकट दे रही है, उसे टिकट दिया गया है या नहीं. लेकिन मैं जानता हूं कि लड़की भी निर्दोष है और उसे फंसाने की कोशिश की गई है.’ सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ओखला सीट के लिए इशरत जहां का नाम सबसे आगे है. खुद राहुल गांधी ने इशरत जहां के नाम की वकालत की है, वहीं दूसरी ओर अरीबा खान का नाम भी है.
वहीं इशरत जहां 2012 में जगतपुरी से पार्षद रह चुकी हैं। इशरत जहां की शादी चार बार के कांग्रेस विधायक, दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद परवेज हाशमी के बेटे से हुई है। सूत्रों के मुताबिक, अगर इशरत जहां कांग्रेस से ओखला से विधानसभा चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें अपनी राजनीतिक विरासत का फायदा मिल सकता है. वहीं आम आदमी पार्टी ने ओखला से अमानतुल्लाह खान को तीसरी बार टिकट दिया है.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह ऑल इंडिया अलायंस छोड़ना चाहते हैं तो इस पर कोई रोक नहीं है. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी पैठ हर राज्य में है. भारत में कोई भी राजनीतिक दल ऐसा नहीं है जिसकी पकड़ दो राज्यों में हो. अगर आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहती तो कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा. जो भी नुकसान होगा वह आम आदमी पार्टी का होगा.
ये भी पढ़ें:
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी कहानी से हर कोई वाकिफ है. एक समय…
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां…
राहुल ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपना गुरु बताया, जिसके बाद लोगों…
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "अपने…
मेलबर्न टेस्ट के सेकंड डे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान घटी. एक फैन अचानक मैदान…
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान जारी कर कहा संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के…