दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के कई नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद नए सीएम का नाम भी सामने आ रहा है. तो चलिए आपको बताते है उस खुशनसीब का नाम.
नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के कई नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा, डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल हैं। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इन आठ चेहरों में से किसी एक के नाम पर मुहर लगेगी?
आपको बता दें कि इस बार दिल्ली की चुनावी लड़ाई मोदी मॉडल (पीएम मोदी) बनाम केजरीवाल मॉडल (अरविंद केजरीवाल) बन गई थी। जिसमें बीजेपी को 27 साल बाद प्रचंड बहुमत मिला. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और संकेत है कि पार्टी के 48 निर्वाचित विधायकों में से ही कोई एक मुख्यमंत्री बनेगा.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी आलाकमान सोशल इंजीनियरिंग का भी पूरा ख्याल रखेगा. हालांकि इसके लिए पार्टी डिप्टी सीएम भी बना सकती है. वहीं, कैबिनेट में महिलाओं और दलितों का अच्छा प्रतिनिधित्व हो सकता है. हालांकि, फिलहाल पार्टी के अंदर सीएम चेहरे को लेकर मंथन का दौर जारी है. 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इसके तुरंत बाद पीएम मोदी ने मुख्यालय में मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अहम बैठक की.
कहा जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट पर चर्चा की. हालांकि, इस संबंध में पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. एक दिन पहले यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर दिल्ली को लेकर एक अहम बैठक भी हुई थी. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अलावा चुनाव प्रभारी वैजयंत जयपांडा और दिल्ली के कुछ अन्य नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के CM का नाम आया सामने, नेता सुनकर रह गए दंग, इस फैसले से टूट सकती है पार्टी!