दिल्ली महिला सम्मान योजना की अब जांच होगी। इसके लिए खुद एलजी ने आदेश दिए हैं। एलजी विनय कुमार सक्सेना ने साफ कहा है कि कानून के मुताबिक कार्रवाई करें। आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी जिलों के डिविजनल कमिश्नर इस बात की जांच करेंगे कि उनके इलाके में महिला सम्मान योजना के लिए किस आधार पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है। इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दी है.
नई दिल्ली : दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर घमासान मचा हुआ है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना सवालों के घेरे में है. उपराज्यपाल ने दिल्ली में महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश दिए हैं. एलजी ने जांच का जिम्मा डिविजनल कमिश्नर को सौंपा है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना के लिए किस नियम के आधार पर रजिस्ट्रेशन का काम हो रहा है? इस मामले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं. अब सवाल यह है कि क्या चुनाव से ठीक पहले इस तरह की लुभावनी घोषणाएं बंद होनी चाहिए ? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दी है.
1 दिल्ली के उपराज्यपाल ने आप सरकार की महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश दिए हैं.. आपकी राय ?
जांच होनी चाहिए 86.00%
जांच नहीं होनी चाहिए 13.00%
कह नहीं सकते 01.00%
2 केजरीवाल का आरोप है कि उपराज्यपाल के जरिए बीजेपी जांच के नाम पर सियासत कर रही है ?
आरोप सही 42.00%
आरोप गलत 55.00%
कह नहीं सकते 03.00%
3 क्या दिल्ली सरकार की स्कीमों को लेकर सरकार और अधिकारियों के बीच कन्फ्यूजन है ?
हां 79 .00%
नहीं 19 .00%
कह नहीं सकते 02.00%
4 आरोपों की जांच से आप सरकार क्यों बौखला रही है ?
सच सामने आने का डर 41.00%
वोट खिसकने का डर 19.00%
नेताओं पर एक्शन का डर 28.00%
कह नहीं सकते 12.00%
5 क्या चुनाव से ठीक पहले इस तरह की लुभावनी घोषणाएं बंद होनी चाहिए ?
हां 92.00%
नहीं 07.00%
कह नहीं सकते 01.00%
दिल्ली महिला सम्मान योजना की अब जांच होगी। इसके लिए खुद एलजी ने आदेश दिए हैं। एलजी विनय कुमार सक्सेना ने साफ कहा है कि कानून के मुताबिक कार्रवाई करें। आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी जिलों के डिविजनल कमिश्नर इस बात की जांच करेंगे कि उनके इलाके में महिला सम्मान योजना के लिए किस आधार पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
आप ने भ्रामकता फैलाई
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के जरिए जनता को बताया गया कि आम आदमी पार्टी की ओर से महिला सम्मान योजना के बारे में जो कुछ भी बताया जा रहा है, वह भ्रामक है। इसके लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। सभी डिविजनल कमिश्नरों को इस संबंध में जल्द ही रिपोर्ट देने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें :-