नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के साथी दलों के भारी दबाव को दरकिनार कर कांग्रेस पार्टी 13 जनवरी से दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरू करेगी। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी AAP के गढ़ सीलमपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि कांग्रेस पार्टी अब तक दिल्ली की 70 में से 48 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अभी 22 उम्मीदवारों का नाम घोषित करना बाकी है।
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रखी है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को उतारा गया है। ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस ने मजबूत उम्मदीवार उतारे हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान दिया है। चव्हाण ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ही जीतेगी।
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन ने भी कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेताओं ने ऐलान किया कि वो दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देंगे। अखिलेश यादव ने तो साफ़ शब्दों में कहा है कि दिल्ली में भाजपा को केजरीवाल ही हरा सकते हैं। कांग्रेस अभी इस स्थिति में नहीं है। इस कारण हम आप को समर्थन देंगे। वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि वो चाहते हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बने। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ उतरे उद्धव ठाकरे गुट ने भी AAP को समर्थन दिया है।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…