• होम
  • राज्य
  • नोएडा में लेन बदलना पड़ेगा महंगा, उल्लंघन करने पर 1500 रुपये का जुर्माना

नोएडा में लेन बदलना पड़ेगा महंगा, उल्लंघन करने पर 1500 रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली : अब नोएडा में तीन जगहों पर लेन बदलना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस जल्द ही तीन प्रमुख मार्गों पर लेन ड्राइविंग लागू करने जा रही है। इस नियम का उल्लंघन करने पर 1500 रुपये का जुर्माना लगेगा। ट्रैफिक की समस्या दरअसल, नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास चरखा गोल चक्कर, […]

Noida Traffic
inkhbar News
  • January 22, 2025 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : अब नोएडा में तीन जगहों पर लेन बदलना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस जल्द ही तीन प्रमुख मार्गों पर लेन ड्राइविंग लागू करने जा रही है। इस नियम का उल्लंघन करने पर 1500 रुपये का जुर्माना लगेगा।

ट्रैफिक की समस्या

दरअसल, नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास चरखा गोल चक्कर, गार्डन गैलेरिया मॉल से फिल्म सिटी तक और दलित प्रेरणा स्थल के पास पक्षियों को दाना डालने वाले स्थान पर लेन नहीं बदली जाएगी। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटा जा सके।

निगरानी के लिए लगेंगे कैमरे

इस नए नियम के बारे में डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव ने बताया कि तीन जगहों पर दिनभर भारी ट्रैफिक रहता है और खास तौर पर पीक ऑवर्स में जाम लगने की संभावना रहती है। डीसीपी यादव ने आगे बताया कि नोएडा अथॉरिटी इन पॉइंट्स से करीब 500 मीटर आगे लेन चेंजिंग जोन बनाएगी, जहां से यात्री लेन बदल सकेंगे। उल्लंघन पर नजर रखने और चालान जारी करने के लिए कैमरे भी लगाए जाएंगे।

अपडेट प्रकिया जारी

अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर लगे आईटीएमएस कैमरे फिलहाल ऐसे उल्लंघनों पर नजर रखने में असमर्थ हैं, इसलिए कैमरों को अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें :-

ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से मिले सैफ अली खान, जान बचने का कुछ इस तरह किया धन्यवाद

Tags

delhi ncr