दिल्ली में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है। नई सरकार स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बेहतर नागरिक बुनियादी ढांचे समेत अन्य चीजों को प्राथमिकता देगी। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। अब सवाल है क्या दिल्ली में बीजेपी महिला सीएम को मौका देगी या 2 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपनाएगी?
नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली में जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद राजधानी में सरकार बनाने की प्रक्रिया में तेजी आने वाली है। इस बीच, दिल्ली में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है। नई सरकार स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बेहतर नागरिक बुनियादी ढांचे समेत अन्य चीजों को प्राथमिकता देगी। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। अब सवाल है क्या दिल्ली में बीजेपी महिला सीएम को मौका देगी या 2 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपनाएगी? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1- आप दिल्ली का नया सीएम किसे बनते देखना चाहते हैं?
प्रवेश वर्मा 36.00 %
करनैल सिंह 02.00 %
शिखा राय 04.00 %
रेखा गुप्ता 23.00 %
कह नहीं सकते 35.00 %
2- दिल्ली का नया सीएम सबसे पहले क्या काम करें, आपकी राय?
भ्रष्टाचार खत्म करे 15.00 %
यमुना साफ करे 32.00 %
विकास करे 46.00 %
रोहिंग्याओं को बाहर निकाले 06.00 %
कह नहीं सके 01.00 %
3- क्या आपको लगता है कि बीजेपी दिल्ली में भी 2 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपनाएगी?
हां 43.00 %
नहीं 53.00 %
कह नहीं सकते 04.00 %
4- क्या आपको लगता है कि दिल्ली की नई सीएम एक महिला होगी?
हां 54.00 %
नहीं 37.00 %
कह नहीं सकते 09.00 %
यह भी पढ़ें :-
”मां के क्लिनिक में मरीज बनकर घुसने की कोशिश”, अब डर लग रहा है…रणवीर इलाहाबादिया क्या बोल गए ?