नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. दिल्ली चुनाव से पहले पूर्वांचली वोट और मुस्लिम वोट को लेकर खूब राजनीति हुई. इसके साथ ही दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने पूर्वांचल के वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी.
AXIS MY India के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि ज्यादा पूर्वांचली वोट बीजेपी को मिले हैं, जबकि मुस्लिम वोट बंट गए हैं. आपको बता दें कि ये चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल का दावा है. चुनाव नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे, तभी सही तस्वीर सामने आएगी. एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि बिहारियों के कुल वोटों में से 50 फीसदी वोट बीजेपी के खाते में जाएंगे, जबकि 43 फीसदी वोट आप के खाते में और पांच फीसदी वोट कांग्रेस के खाते में जाने का दावा किया गया है.
Post 3 of 15
Delhi – Exit Poll – Community-wise – Vote Share (%)#DelhiElection2025 #Election2025 #ExitPolls pic.twitter.com/0i7ppzHcvH
— Axis My India (@AxisMyIndia) February 6, 2025
वहीं, मुस्लिम वोटों को लेकर एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि मुस्लिम वोट बंट गए हैं. आम आदमी पार्टी को मुस्लिम समुदाय के 74 फीसदी वोट मिले, कांग्रेस को 15 फीसदी, बीजेपी को पांच फीसदी और अन्य को छह फीसदी वोट मिले.
ये भी पढ़ें: कार के अंदर रशियन लड़की को गोद में बैठाया, फिर हुआ ऐसा कुछ, पढ़कर फटी रह जाएंगी आंखें