नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होने वाला है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर होती नजर आ रही है. इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं. चुनावी घमासान के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने आप सरकार की महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी तक होने का अनुमान है.
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से परेशान हो गई है. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को 3-4 सीटें भी नहीं मिलेंगी. महिला सम्मान योजना को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रही है. इसे लेकर बीजेपी की महिला मोर्चा की नेताओं ने गुरुवार को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया था.
दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में 1,000 रुपये मासिक भुगतान वाली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी। केजरीवाल ने कहा था कि अगर दिल्ली में AAP सत्ता में रही तो यह रकम बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. वहीं साल 2020 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था.
इस चुनाव में बीजेपी का खाता भी खुला. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली थीं. दिल्ली में हुए पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई है. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी ने तीन सीटें जीती थीं. 2015 के चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.
ये भी पढ़ें: पहले उतारी मनमोहन की इज्जत, अब बहा रहे घड़ियाली आंसू, प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरा
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…