नई दिल्ली: दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर पुलिस आप कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार करने से रोक रही है. आतिशी ने एक वीडियो भी शेयर किया. ये वीडियो दिल्ली के किस इलाके का है ये पता नहीं चल पाया है. इस वीडियो में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस हो रही है.
सीएम आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”बीजेपी हार रही है. बुरी तरह हार रही है. अब अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के प्रचार को रोकने के लिए पुलिस भी तैनात कर दी है. इस वीडियो को देखें। एक पुलिसकर्मी हमारे कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार करने से रोक रहा है! अमित शाह जी: दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है.
भाजपा हार रही है। बुरी तरह से हार रही है। अब अमित शाह जी ने पुलिस को भी आम आदमी पार्टी का प्रचार रोकने में लगा दिया है।
यह वीडियो देखिए। एक पुलिस वाला हमारे कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोक रहा है!
अमित शाह जी: दिल्ली की जनता ने अपना मन बना लिया है। वह @ArvindKejriwal को ही… pic.twitter.com/joxd2isH23
— Atishi (@AtishiAAP) February 2, 2025
वह अरविंद केजरीवाल को ही वोट देंगे. जितनी गुंडागर्दी करोगे, वोट उतने बढ़ेंगे! वीडियो में देखा जा सकता है. पुलिसकर्मियों और आप कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो रही है. महिला कार्यकर्ता कह रही हैं, ”हम यहां प्रचार करेंगे.” मजाक बनाया. हम यहां फॉर्म काटेंगे. हम कहीं नहीं जा रहे हैं. हम यहां प्रचार करेंगे. दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ एक दिन बचा है. 3 फरवरी की शाम प्रचार का शोर थम जाएगा.
अभी तक बीजेपी और आप एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आज ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने हमारी गाड़ी तोड़ दी और हमारी प्रचार सामग्री भी हमसे छीन ली. आप ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज बीजेपी के गुंडों ने नई दिल्ली विधानसभा में संसद भवन के पास दिल्ली पुलिस के सामने आप की महिला कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ गुंडागर्दी की. आप कार्यकर्ताओं को प्रचार की इजाजत थी लेकिन बीजेपी के गुंडों ने अपनी गुंडागर्दी जारी रखी.” सबसे शर्मनाक बात तो ये थी कि उस वक्त दिल्ली पुलिस भी वहां मौजूद थी लेकिन वो बीजेपी के गुंडों को बचाती रही और सिर्फ तमाशा देखती रही.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल को सताने लगा डर, AAP के कार्यकर्ताओं में भरा जोश, नहीं चलने देंगे BJP का स्टंट