आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह फैसला अमानतुल्लाह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया। साथ ही जस्टिस सिंह ने पुलिस को हमले से जुड़े सभी दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश करने का भी आदेश दिया।
नई दिल्ली : आप विधायक अमानतुल्ला खान जांच में शामिल होने के लिए जामिया नगर पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं .राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस टीम पर हमले के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगा दी है। गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश न्यायमूर्ति जितेंद्र सिंह ने खान को आदेश दिया कि जब भी जांच अधिकारी उन्हें बुलाएं, वह जांच में शामिल हों।
कोर्ट ने यह फैसला अमानतुल्लाह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया। साथ ही जस्टिस सिंह ने पुलिस को हमले से जुड़े सभी दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश करने का भी आदेश दिया। दरअसल, आप विधायक अमानतुल्लाह पर जामिया नगर में 10 फरवरी को पुलिस टीम पर कथित हमले का नेतृत्व करने का आरोप है। हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस का कहना है कि खान 3 दिन से फरार है।
Delhi: आप विधायक अमानतुल्ला खान जांच में शामिल होने के लिए जामिया नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे. #AmanatullahKhan #AmanatullahKhancase #AAP #InKhabar #LatestUpdates https://t.co/BSdNINkX9K pic.twitter.com/LvLlTtaxUk
— InKhabar (@Inkhabar) February 13, 2025
आप विधायक ने कहा- मैं कल कोर्ट में शामिल हुआ था, परसों कोर्ट में शामिल हुआ था। कल सीबीआई कोर्ट में भी शामिल हुआ था। पुलिस मुझे कहां ढूंढ रही थी भाई? पुलिस कहां से आई, बताओ क्या पुलिस मेरे घर आई थी? मैंने कहा था कि मैं घर पर ही था। जिस फोन की बात कर रहे हैं वो चोरी हो गया था। उनके पास मेरी शिकायत नहीं है?
अमानतुल्लाह खान ने कहा- सब कुछ कोर्ट में है। अब मैं कोर्ट में सब कुछ बताऊंगा। आज शाम 5 बजे जांच में शामिल होऊंगा। ये मेरा इलाका है, मैं साधारण तरीके से जाऊंगा। मैं स्कूटर से चलता हूं, स्कूटर से ही जाऊंगा। सबको पता है कि पुलिस मेरे साथ क्या करती है।
इस मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अगर अमानतुल्लाह ने कुछ नहीं किया है तो उन्हें भागना नहीं चाहिए था और उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए था. तिवारी ने कहा कि खान एक बड़ा अपराधी है लेकिन दुर्भाग्य से वह एक राजनेता भी है.
पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी को क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के मामले में शाबाज खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जब क्राइम ब्रांच की टीम ने जामिया इलाके में शाबाज को पकड़ा तो अमानतुल्लाह और उसके कुछ समर्थकों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला कर दिया और आरोपी को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर फरार करा दिया।
बुधवार 12 फरवरी को अमानतुल्लाह खान ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा गया शाबाज जमानत पर है और उसने जमानत के कागजात भी दिखाए हैं। जबकि कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार शाबाज खान को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा है।
यह भी पढ़ें :-
”कुछ लोगों पर गंगाजल का कोई असर नहीं होता”…कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज