दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 21 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। प्राथमिक जांच में इमारत के निर्माण में अव्यवस्था की आशंका जताई जा रही है।
नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 21 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हादसे के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था, जो अब भी जारी है। इस इमारत के गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। वहीं मृतकों में साधना (17), राधिका (7), अनिल गुप्ता (42), मोहम्मद सरफराज (22) और मोहम्मद कादिर (40) शामिल हैं। वहीं घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि इस हादसे में इमारत के मालिक योगेंद्र भाटी और अन्य लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से मौत को लेकर मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में इमारत के निर्माण में अव्यवस्था की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आसपास की इमारतों को भी खाली करवाया गया है, ताकि उनकी सुरक्षा जांच की जा सके।
इसी बीच आप विधायक संजीव झा ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वयस्क मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और नाबालिगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार से भी मुआवजा देने की अपील की है।
वहीं हादसे में अपने परिजनों को खो चुके लोग प्रशासन से न्याय और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मृतक मोहम्मद सरफराज के भाई मोहम्मद बारिक ने बताया कि उन्हें रात में सूचना मिली थी कि उनका भाई मलबे में फंसा हुआ है, बाद में उसकी मौत की खबर आई। परिजनों ने बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़: 50 से ज्यादा एंबुलेंस मरीजो को लेकर जा रही अस्पताल, सामने आया वीडियो