नई दिल्ली. साउथ और सेंट्रल दिल्ली समेत राजधानी के कई इलाकों में अगले दो दिनों के लिए पानी की समस्या होने वाली है. यमुना में पोल्यूटेंट्स की मात्रा बढ़ने के कारण दिल्ली में ये समस्या होगी. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि रविवार को यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण उन्हें अपने तीन पानी उपचार केंद्रों को बंद करना पड़ा. दिल्ली जल बोर्ड ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘यमुना नदी में वजीराबाद इलाके में हरियाणा की तरफ से बड़ी मात्रा में पोल्यूटेंट्स छोड़े गए हैं. इस कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला में लगे पानी उपचार केंद्रो को बंद करना पड़ा. सेंट्रल दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, साउथ और वेस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में और पूरी नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में पानी नहीं होगा.’
दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से गुजारिश की है कि सभी पानी भर कर रखें और हालात सुधरने तक पानी का इस्तेमाल किफायत से करें. पानी के टैंकर 1916, 23527679, 23634469, और 1800117118 पर उपलब्ध होंगे. बता दें कि केवल 0.9 प्रति मिलियन एमोनिया का ही इलाज किया जा सकता है. रविवार दोपहर तक ये मात्रा बढ़ कर 1.4 प्रति मिलियन हो गई है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है कि प्रदूषण के कारण पानी की सप्लाई में कमी आई हो. ये हर साल सर्दियां आते ही होता है और दो राज्यों के बीच इल्जामों का सिलसिला शुरू हो जाता है. 20 नवंबर को भी इसी तरह की परेशानी हुई थी. अधिकारियों ने जानकारी दी, ‘पानीपत के सीवर से बड़ी मात्रा में तेजी से औद्योगिक कूड़ा यमुना में आ रहा है जिस कारण पानी जहरीला होता जा रहा है. यदि हालात नहीं सुधरे तो हमें एनजीटी के पास जाना पड़ेगा.’
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का बढ़ता स्तर, पांच दिन में हवा हुई और जहरीली
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…