Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Yamuna Water Dangerous: हवा के बाद दिल्ली के पानी में घुला जहर, जल बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Yamuna Water Dangerous: हवा के बाद दिल्ली के पानी में घुला जहर, जल बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Yamuna Water Dangerous: दिल्ली में सांस लेना पहले से ही जानलेवा हो रहा था अब दिल्ली का पानी भी खतरनाक हो गया है. हवा की ही तरह पानी में बढ़ते प्रदूषण के कारण पीने के पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है. दो दिनों तक दिल्ली को पानी की कमी का समना करना पड़ेगा.

Advertisement
  • December 3, 2018 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साउथ और सेंट्रल दिल्ली समेत राजधानी के कई इलाकों में अगले दो दिनों के लिए पानी की समस्या होने वाली है. यमुना में पोल्यूटेंट्स की मात्रा बढ़ने के कारण दिल्ली में ये समस्या होगी. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि रविवार को यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण उन्हें अपने तीन पानी उपचार केंद्रों को बंद करना पड़ा. दिल्ली जल बोर्ड ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘यमुना नदी में वजीराबाद इलाके में हरियाणा की तरफ से बड़ी मात्रा में पोल्यूटेंट्स छोड़े गए हैं. इस कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला में लगे पानी उपचार केंद्रो को बंद करना पड़ा. सेंट्रल दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, साउथ और वेस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में और पूरी नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में पानी नहीं होगा.’

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से गुजारिश की है कि सभी पानी भर कर रखें और हालात सुधरने तक पानी का इस्तेमाल किफायत से करें. पानी के टैंकर 1916, 23527679, 23634469, और 1800117118 पर उपलब्ध होंगे. बता दें कि केवल 0.9 प्रति मिलियन एमोनिया का ही इलाज किया जा सकता है. रविवार दोपहर तक ये मात्रा बढ़ कर 1.4 प्रति मिलियन हो गई है.

हालांकि ये पहली बार नहीं है कि प्रदूषण के कारण पानी की सप्लाई में कमी आई हो. ये हर साल सर्दियां आते ही होता है और दो राज्यों के बीच इल्जामों का सिलसिला शुरू हो जाता है. 20 नवंबर को भी इसी तरह की परेशानी हुई थी. अधिकारियों ने जानकारी दी, ‘पानीपत के सीवर से बड़ी मात्रा में तेजी से औद्योगिक कूड़ा यमुना में आ रहा है जिस कारण पानी जहरीला होता जा रहा है. यदि हालात नहीं सुधरे तो हमें एनजीटी के पास जाना पड़ेगा.’

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का बढ़ता स्तर, पांच दिन में हवा हुई और जहरीली

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली होने से लोधी रोड पर हालात बदतर, कृत्रिम बारिश की कोशिश में सरकार

Tags

Advertisement