नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के एक कार्यक्रम में महिला आईपीएस का हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के फेमस गाने पर डांस इंटरनेट पर वायरल हो गया है. पुलिस अधिकारी के साथ स्टेज कई और महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. सोशल मीडिया पर वायरल इस डांस की लोगों ने जमकर तारीफ और सराहना भी की. इसके साथ ही इसे महिला सशक्तिकरण का नाम दिया गया.
डांस का यह शानदार वीडियो दिल्ली पुलिस के सुनो सहेली कार्यक्रम के दौरान बनाया गया. इस कार्यक्रम को साउथ-वेस्ट पुलिस ने ऑम वूमेन संपर्क के साथ मिलकर आयोजित किया जिसमें काफी संख्या में महिला पुलिस पुलिसकर्मी शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान जब सपना चौधरी का ”तेरी आंख्या का यो काजल” गाना बजा तो आईपीएस अधिकारी बनिता मेरी जयकर खुद को रोक न सकी और स्टेज पर छड़कर डांस करने लगी. जहां पहले से ही 2-3 महिला पुलिसकर्मी थिरक रही थीं.
देखिए सोशल मीडिया पर क्या रही यूजर्स की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया के एक यूजर ने कहा कि महिलाएं सच में जिंदादिल होती हैं, इनकी जगह अगर मर्द होते तो बगैर शराब के तो हंसते भी नहीं. नारी तुझे सलाम. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जय हो नारी शक्ति की, काम के बोझ से थोड़ा समय अपने लिए बहुत जरूरी है काम के प्रेशर को कम करने के लिए.
अन्य ट्विटर यूजर राजेश कहते हैं कि अच्छा लगता है जब महिलाएं अपनी इच्छाओं को जीती हैं, घर में तो उसे सभी चीज़ों का ध्यान रखना होता है. वहीं ट्विटर यूजर जयपाल कहते हैं कि परेशानी भरी जिंदगी में मौका मिले तो खुशी के दो पल जरूर चुरा लेने चाहिए.
ट्विटर यूजर अभिज्ञान ने इस वीडियो की तारीफ करते हुए कहा कि यह महिला शक्ति को और मजबूत कर रही है. हालांकि, एक यूजर ने महिला पुलिसकर्मियों के डांस की तारीफ तो की लेकिन वर्दी पहनकर ऐसा करना गलत बताया.
खैर, हर एक व्यक्ति की अपनी विचार धारा है, लेकिन वीडियो को लेकर इतना तो कहा जा है कि देश में अब महिलाए, पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं है. आज हर एक क्षेत्र में महिलाएं अपना नाम तेजी से आगे कर रही हैं. और यह वीडियो इसी बदलाव की एक झलक है.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…