Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Women Police Dance Video: सपना चौधरी के गाने पर जमकर नाचीं महिला IPS और पुलिसकर्मी, लोग बोले- नारी तुझे सलाम

Delhi Women Police Dance Video: सपना चौधरी के गाने पर जमकर नाचीं महिला IPS और पुलिसकर्मी, लोग बोले- नारी तुझे सलाम

Delhi Women Police Dance Video: दिल्ली पुलिस के सुनो सहेली कार्यक्रम में महिला आईपीएस समेत तीन महिला पुलिसकर्मियों का स्टेज पर हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के फेमस गाने पर डांस का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी सराहना भी करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण बताया है.

Advertisement
Delhi Women Police Dance Video
  • April 2, 2019 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के एक कार्यक्रम में महिला आईपीएस का हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के फेमस गाने पर डांस इंटरनेट पर वायरल हो गया है. पुलिस अधिकारी के साथ स्टेज कई और महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. सोशल मीडिया पर वायरल इस डांस की लोगों ने जमकर तारीफ और सराहना भी की. इसके साथ ही इसे महिला सशक्तिकरण का नाम दिया गया.

डांस का यह शानदार वीडियो दिल्ली पुलिस के सुनो सहेली कार्यक्रम के दौरान बनाया गया. इस कार्यक्रम को साउथ-वेस्ट पुलिस ने ऑम वूमेन संपर्क के साथ मिलकर आयोजित किया जिसमें काफी संख्या में महिला पुलिस पुलिसकर्मी शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान जब सपना चौधरी का ”तेरी आंख्या का यो काजल” गाना बजा तो आईपीएस अधिकारी बनिता मेरी जयकर खुद को रोक न सकी और स्टेज पर छड़कर डांस करने लगी. जहां पहले से ही 2-3 महिला पुलिसकर्मी थिरक रही थीं.

देखिए सोशल मीडिया पर क्या रही यूजर्स की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया के एक यूजर ने कहा कि महिलाएं सच में जिंदादिल होती हैं, इनकी जगह अगर मर्द होते तो बगैर शराब के तो हंसते भी नहीं. नारी तुझे सलाम. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जय हो नारी शक्ति की, काम के बोझ से थोड़ा समय अपने लिए बहुत जरूरी है काम के प्रेशर को कम करने के लिए.

https://twitter.com/01976_ahmed/status/1112993324338540544

अन्य ट्विटर यूजर राजेश कहते हैं कि अच्छा लगता है जब महिलाएं अपनी इच्छाओं को जीती हैं, घर में तो उसे सभी चीज़ों का ध्यान रखना होता है. वहीं ट्विटर यूजर जयपाल कहते हैं कि परेशानी भरी जिंदगी में मौका मिले तो खुशी के दो पल जरूर चुरा लेने चाहिए.

https://twitter.com/Jaipal85006635/status/1112939722773389312

ट्विटर यूजर अभिज्ञान ने इस वीडियो की तारीफ करते हुए कहा कि यह महिला शक्ति को और मजबूत कर रही है. हालांकि, एक यूजर ने महिला पुलिसकर्मियों के डांस की तारीफ तो की लेकिन वर्दी पहनकर ऐसा करना गलत बताया.

खैर, हर एक व्यक्ति की अपनी विचार धारा है, लेकिन वीडियो को लेकर इतना तो कहा जा है कि देश में अब महिलाए, पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं है. आज हर एक क्षेत्र में महिलाएं अपना नाम तेजी से आगे कर रही हैं. और यह वीडियो इसी बदलाव की एक झलक है.

Congress Manifesto For Lok Sabha Election 2019: राहुल गांधी की कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में देश की सुरक्षा के लिए कई बड़े वादे, लोकसभा चुनाव में जीत मिली तो होगा AFSPA में संशोधन

Congress Manifesto Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, राहुल गांधी बोले- जीडीपी का 6 प्रतिशत शिक्षा पर करेंगे खर्च, बड़े अस्पतालों में होगा गरीबों का इलाज

 

Tags

Advertisement