Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: बात करने से मना करने पर महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी खुद को किया सरेंडर

दिल्ली: बात करने से मना करने पर महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी खुद को किया सरेंडर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना इलाके से एक महिला की हत्या का मामला आया है, जहां हत्या के आरोपी पड़ोसी ने मृतका के घर मे घुस कर चाकू से आधा दर्जन बार वार कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया.

Advertisement
Delhi Murder Case
  • September 12, 2024 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना इलाके से एक महिला की हत्या का मामला आया है, जहां हत्या के आरोपी पड़ोसी ने मृतका के घर मे घुस कर चाकू से आधा दर्जन बार वार कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. हालांकि आरोपी ने वारदात के तुरंत बाद कल्याणपुरी थाने में पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया. वहीं डीसीपी अपूर्व गुप्ता के मुताबिक 11 सितंबर को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से कल्याणपुरी थाना पुलिस को एक एमएलसी मिली हुई थी.

पुलिस ने किया खुलासा

वहीं एमएलसी में पुलिस को बताया गया कि त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाली 40 वर्षीय रेखा नाम की महिला को उसका पति घायल अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रेखा की मौत हो चुकी थी. इस बात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें मृतका के शरीर पर बने जख्मों के बारे में पता चला.

मृतका की बहन ने क्या कहा?

पुलिस को परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतका अपने पति के साथ त्रिलोकपुरी में रहती थी. उसका पति दिल्ली के एम्स में अस्थायी नौकरी करता है. पुलिस को उसकी बड़ी बहन ने बताया कि उसके घर के सामने रहने वाले सुरेश कुमार ने बात करने से मना करने पर 40 वर्षीय रेखा को चाकू मारा है. वहीं इस मामले में आरोपी को अरेस्ट करने के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement