नई दिल्ली: दिल्ली के किशनगढ़ थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर लिया है. बताया जा रहा है कि मिजोरम की रहने वाली लालथन माविल की उम्र 26 साल थी. उन्होंने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। मेहरौली इलाके में रहती थी लालथन माविल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के […]
नई दिल्ली: दिल्ली के किशनगढ़ थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर लिया है. बताया जा रहा है कि मिजोरम की रहने वाली लालथन माविल की उम्र 26 साल थी. उन्होंने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के किशनगढ़ थाने में तैनात महिला कांस्टेबल की आत्महत्या के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय लालथन माविल मूल रूप से उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम की रहने वाली है. वहीं राजधानी दिल्ली के मेहरौली इलाके में रहती थी।
आपको बता दें कि महिला पुलिसकर्मी के सुसाइड का एक ऐसा ही मामला 23 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के बहराइच में सामने आया था. कहा जा रहा है कि विशेश्वरगंज थाने में तैनात महिला सिपाही ड्यूटी के लिए निकली थी. इस दौरान वह फोन पर किसी से बात करने लगीं और बात करते-करते वह वापस लौटकर अपने रूम में आ गई. फिर उसने सुसाइड कर लिया।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन