नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली में आज लोग आग उगलती गर्मी का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को नई दिल्ली में सबसे ज्यादा तापमान 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने भी आज राजधानी में लू चलने की बात कही है। हालांकि गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को अब गर्मी से राहत मिलेगी। दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। आइए आपको बताते हैं:
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 23 मई मंगलवार से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मंगलवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 43 डिग्री रहेगा। मंगलवार को राजधानी और उसके आसपास हल्की बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो, बारिश का यह सिलसिला 28 मई तक जारी रहेगा। 24 मई को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जाएगा। वहीं, 24 मई को गरज के साथ बौछारें देखने को मिलेंगी। 28 मई तक लगातार बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
• नोएडा : IMD के मुताबिक, कल नोएडा में थोड़े बहुत बादल छाए रह सकते हैं। वहीं अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है, वहीं नोएडा में 24 मई को एक-दो बार बारिश या आंधी आ सकती है साथ ही नोएडा में भी यह 28 मई तक बारिश जारी रहने के आसार है।
• गाजियाबाद : IMD के मुताबिक गाजियाबाद में 24 मई से बारिश का दौर जारी रहेगा। 24 मई को गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, आने वाले दिनों में गाजियाबाद के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी।
• गुरुग्राम: IMD के मुताबिक गुरुग्राम में मंगलवार यानी 23 मई से ही बारिश व तापमान में ठंडक देखने को मिलेंगी। साथ ही खबर है कि कल यानी कि मंगलवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहेगा और यहां 28 मई तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…