नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के कई हिस्सों में बीतें कुछ दिनों से रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक इस हफ्ते भी दिल्ली- NCR में आसमान में बादल छाए रहने के आसार है। साथ ही हल्की से तेज बारिश का भी होने की संभावना है। दिल्ली की बात करें तो सोमवार को मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा भी हो सकती है। वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
बता दें की, रविवार को भी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहा था। बीच-बीच में कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं पर भारी बारिश देखी गई। बारिश होने से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 कम 31.5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 89 से 96 प्रतिशत तक रहा था। मौसम विभाग के अनुसार नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने का अनुमान है।
दिल्ली में आज यानि सोमवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस पूरे हफ्ते बादल आसमान को घेरे रहेंगे। सोमवार को हल्की वर्षा, मंगलवार और बुधवार को हल्की वर्षा या बूंदा बांदी, गुरुवार को मध्यम बारिश और वहीं शुक्रवार के साथ-साथ शनिवार को गरज के साथ तेज वर्षा के आसार है। इस हफ्ते के आखिर तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…