Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Weather : ठंड से और बिगड़ी राजधानी की हवा, जहरीला हुआ AQI

Delhi Weather : ठंड से और बिगड़ी राजधानी की हवा, जहरीला हुआ AQI

नई दिल्ली : हर साल दिवाली के बाद और ठंड की दस्तक के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है. दिल्ली के साथ-साथ इसके आस-पास के इलाकों पर भी इसका असर देखने को मिलता है. उत्तर भारत में ठंड बढ़ने से ये समस्या और भी गंभीर हो जाती है जहां कोहरे की […]

Advertisement
  • November 20, 2022 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हर साल दिवाली के बाद और ठंड की दस्तक के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है. दिल्ली के साथ-साथ इसके आस-पास के इलाकों पर भी इसका असर देखने को मिलता है. उत्तर भारत में ठंड बढ़ने से ये समस्या और भी गंभीर हो जाती है जहां कोहरे की चादर से प्रदूषण मिलकर स्मोग की शक्ल ले लेता है.

बेहद खराब श्रेणी तक AQI

ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली में हवा का हाल और भी बिगड़ने लगा है. तापमान के लिहाज से दिल्ली रोज नए रिकॉर्ड बना रहे है. शनिवार को दिल्ली में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदूषण ने दिल्ली वासियों के आगे अलग समस्या खड़ी कर दी है. आज (20 नवंबर) सुबह राजधानी में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज़ की गई. यह बेहद खराब के बहुत करीब थी. रविवार को दिल्ली का औसत AQI 297 दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और भी खराब हो सकती है. राजधानी के कुल 14 इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब हो गया है. आनंद विहार में सबसे बुरा हाल देखने को मिल रहा है. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 378 तक दर्ज़ किया गया है.

राजधानी में मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में मौसम सामान्य बना रहेगा जहां आज(20 नवंबर) को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, आज आसमान में धुंध दिखाई देगी. हालांकि, दिल्ली में तापामन में गिरवाट के साथ प्रदूषण का स्तर खतरे की घंटी की ओर इशारा करता है. आज भी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति खराब रहने वाले है. राजधानी में कल औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 दर्ज किया गया था यह आज सुबह करीब 6 बजे 297 देखा गया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement