नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में सर्दी (Cold Wave) का सितम जारी है, दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत पंजाब, हरियाणा, और राजस्थान में शीतलहर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार को भी भीषण से अधिक भीषण ठंड की स्थिति बनी रह सकती है, उसके बाद तापमान (Temperature) थोड़ा बढ़ेगा। बता दें कि अगले सप्ताह में ठंड से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को भी हल्का कोहरा छाया रहेगा, सोमवार को न्यूनतम तापामन 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगले पांच दिनों तक शीतलहर तथा फॉग से राहत के आसार कम हैं। कोहरे के कारण रविवार को 22 ट्रेनें घंटों निर्धारित समय से कई घंटे देर से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंची। बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सर्दी के लिहाज से औसत तापमान है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी के अधिकांश स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह आठ बजे सफदरजंग में सबसे कम विजिबिलिटी 500 मीटर थी। वहीं पालम में दोपहर 1 बजे दृश्यता 900 मीटर दर्ज की गई, आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 339 पर बहुत खराब श्रेणी में रहा तथा पीएम 10 265 या बहुत खराब पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सीओ का स्तर 115 या औसत था। वहीं इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी3 टर्मिनल पर भी पीएम 2.5 का स्तर 238 था, जो की खराब श्रेणी में आता है।
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन हनुमान जी…
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…