नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक ओर ठंड का कहर जारी है तो प्रदूषण का स्तर पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है। सोमवार को भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में ही रिकॉर्ड किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय मानकों से लगभग 17 गुना ज्यादा प्रदूषण दिल्ली में सुबह के समय रिकॉर्ड किया गया। वहीं डीएनडी, आश्रम, द्वारका, महरौली, दिल्ली जयपुर रोड तथा अन्य इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला।
भारत मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है। वहीं, सुबह हल्का कोहरा रहेगा। मौसम विभाग ने 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा तथा न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है।
भारत मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह का तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस था, जो मौसम के लिहाज से सामान्य है। आईएमडी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत रही।
बता दें कि नई दिल्ली में PM2.5 का स्तर WHO द्वारा तय मानक से 16.9 गुना ज्यादा है। दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति एक बार फिर गंभीर हो गई है। रविवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 411 रिकॉर्ड किया गया, जो की गंभीर श्रेणी में आता है।
भाजपा समर्थक सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा का वीडियो शेयर कर रहे…
नए साल के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया…
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब आलिया राहा को गोद में लेकर…
नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया और यादगार शतक जड़ा. नीतीश ने…
नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए…