Delhi Weather Update: राजधानी में कड़कड़ाती ठंड के बाद, मार्च में पड़ेगी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी

Delhi Weather Update:

नई दिल्ली, तकरीबन दो महीने तक कंपकंपाती ठंड के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) में गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. रोजाना न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी के मौसम के लिए चेतावनी जारी कर दी है. IMD ने बताया कि दिल्ली में मार्च से मई महीने के बीच हर साल गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग ने बताया कि इस साल नॉर्मल से ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है.

पूर्वोत्तर भारत में पड़ेगी अधिक गर्मी- IMD

मौसम विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के मुताबिक, मध्य भारत के पश्चिमी और आसपास के क्षेत्रों, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर भारत के उत्तरी हिस्सों में मार्च से मई की अवधि में सामान्य से भी ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है.

हालांकि, पेनिनसुलर भारत और पूर्व, उत्तर पूर्व और उत्तरी मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा, मतलब यहाँ गर्मी कम पड़ेगी. साथ ही, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

इस साल पड़ेगी भयंकर गर्मी

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “गर्मियों के दौरान पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में लू चलने की भी संभावना जताई जा रही है, जबकि इंडो-गैगनेटिक प्लेन्स में लू की लहरें तुलनात्मक रूप से कम होंगी.” उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के मुख्य हिस्सों, गुजरात और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर ही रहने की संभावना है.”

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Tags

Aaj Ka MausamDelhi March May WeatherDelhi weatherIMD AlertIMD WeatherIMD Weather AlertSummer Delhi Weatherweather forecastWeather NewsWeather news todayWeather updateWeather Update LatestWeather Update Todayदिल्ली की गर्मीदिल्ली वेदरवेदर अपडेटवेदर फॉरकास्ट
विज्ञापन