नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जाड़े का दौर ठिठुरन भरी सर्दी में बदलने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ा दी है। राजधानी में मौसम बदलने के बावजूद हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बरकरार है। बीते कई महीनों से दिल्ली वासियों को प्रदूषण से […]
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जाड़े का दौर ठिठुरन भरी सर्दी में बदलने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ा दी है। राजधानी में मौसम बदलने के बावजूद हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बरकरार है। बीते कई महीनों से दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही है। हालांकि बीच में बरसात के बाद हवा में थोड़ा सुधार जरूर हुआ था, लेकिन यह ज्यादा समय तक टिका नहीं। वहीं आज से हवाएं थोड़ी तेज चलने के आसार हैं। जिसकी वजह से अगले दो-तीन दिनों तक प्रदूषण से राहत रहेगी।
अगर बात करें दिल्ली के प्रदूषण की तो हवा की गुणवत्ता अब भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़े के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Delhi AQI Today) 316 दर्ज किया गया। आनंद विहार में आज सुबह एक्यूआई 316 है। वहीं बाकी के इलाकों की बात करें तो आईटीओ और लोधी रोड में हवा का गुणवत्ता स्तर 307 और 224 रहा। वहीं RK पुरम में एक्यूआई 330 दर्ज किया गया।
एनसीआर के इलाकों की बात करें तो आज एक्यूआई 300 के अंदर देखा गया है। नोएडा में यह 241 रहा, ग्रेटर नोएडा में 246, गाजियाबाद में 246 और गुरुग्राम में 222 रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि फरीदाबाद में प्रदूषण स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई। यहां शनिवार को AQI 168 रिकॉर्ड किया गया।