Delhi Weather Forecast: इस साल सर्दियों के लिए दिल्लीवासियों को दिसंबर तक का इंतजार करना होगा. दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को लोगों ने हल्की गर्मी का एहसास किया. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे. बारिश के बाद कोहरे का सीजन शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर को तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और 1 दिसंबर को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
नई दिल्ली. राजधानी में मंगलवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स, एक्यूआई 215 रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 से 250 के बीच रहा था. वहीं गुरुग्राम में मंगलवार को एक्यूआई 186 रिकॉर्ड किया गया जबकि ग्रेटर नोएडा में 268 नोएडा में 259 और गाजियाबाद में 300 एक्यूआई दर्ज किया गया. पिछले दो दिनों से चल रही कुछ हवा की वजह से दिल्ली-एनसीआक में हवा की गुणवत्ता में कुछ आंशिक सुधार देखने को मिला. हालांकि अभी भी ये खराब केटेगरी में बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक आनेवाले 24 घंटों में बारिश होने से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 30 नवंबर से दिल्ली में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और 1 दिसंबर को यह तापमान 10 डिग्री तक हो सकता है. यह इस मौसम का सबसे कम तापमान होगा. बुधवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. इससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. बारिश के बाद कोहरे का सीजन शुरू हो जाएगा. बुधवार को दिल्ली एनसीआर में बुधवार को 26 डिग्री से 15 डिग्री के बीच तापमान रहेगा.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बीते 24 घंटो के दौरान हवा कि गति में कम हुई है. इसके साथ ही हवा की दिशा भी बदलकर पूर्व दिशा की ओर चली गई है. इस कारण दिल्ली-एनसीर में नमी बढ़ी है. अब शुक्रवार को मौसम बदलने की संभावना है.
मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स, एक्यूआइ भी घटता-बढ़ता रहता है. कई दिनों से चल रही राहत से इतर मंगलवार को दिल्ली में हवा बदलने के कारण प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ने लगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का मंगलवार को 270 एक्यूआइ के 270 रहा. वहीं सोमावार को को एक्यूआइ 252 दर्ज किया गया यानी सोमवार के मुकाबले मंगवार को इसमें 18 प्वांइट का इजाफा हुआ.
Also Read, ये भी पढ़ें- Shivsena Slams BJP in Saamna: मुखपत्र सामना में शिवसेना ने बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस पर किया हमला, कहा- बालासाहेब ठाकरे को दिया वचन हुआ पूरा