• होम
  • राज्य
  • Delhi Weather: जून में फरवरी का अहसास! जानें मौसम का मिज़ाज़

Delhi Weather: जून में फरवरी का अहसास! जानें मौसम का मिज़ाज़

नई दिल्ली: भारत में मई-जून के महीने में झुलसाने वाली गर्मी पड़ती है। लेकिन इस बार लगता है कि इन महीनों को कैलेंडर से हटा दिया गया है। मई में मौसम इतना ठंडा हुआ कि 36 साल का रिकॉर्ड टूट गया। जून का पहला दिन फरवरी का महीना बीतता नजर आ रहा है। सुबह बादल […]

Delhi Weather: जून में फरवरी का अहसास! जानें मौसम का मिज़ाज़
inkhbar News
  • June 1, 2023 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत में मई-जून के महीने में झुलसाने वाली गर्मी पड़ती है। लेकिन इस बार लगता है कि इन महीनों को कैलेंडर से हटा दिया गया है। मई में मौसम इतना ठंडा हुआ कि 36 साल का रिकॉर्ड टूट गया। जून का पहला दिन फरवरी का महीना बीतता नजर आ रहा है। सुबह बादल छाए रहेंगे, हल्की बूंदाबांदी और ताजी हवाएं चलेंगी। जून में ऐसा मौसम किसी सपने के सिवा कुछ नहीं है।

 

➨ जून में फरवरी का अहसास!

दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और धूप नदारद है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश भी हो रही है और ताजी हवाएं फरवरी जैसे सुहावने मौसम का अहसास कराती हैं। मौसम विभाग ने एक जून यानी आज दिल्ली में गरज के साथ बारिश की बौछार का भी अनुमान जताया है. जून के पहले दिन यानी आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आमतौर पर जून के महीने में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहता है।

 

➨आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ने लगेगी गर्मी

आपको बता दें कि दिल्ली में आज और कल ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा। दिल्ली में कल भी बादल छाए रहने की उम्मीद है। साथ ही कुछ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि इसके बाद दिल्ली का तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा और गर्मी की हल्की झलक शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो, 7 जून तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

 

➨जहरीली हवा में भी सुधार

वहीं, दिल्ली में एक महीने से लगातार हो रही बारिश का कुछ असर दिल्ली की हवाओं पर भी पड़ा है। इससे मई के महीने में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है और आसमान साफ नजर आ रहा है। 2016-2023 के मुकाबले इस साल जनवरी से मई के बीच दिल्ली की हवा सबसे साफ रही। लगातार बारिश ने आसमान से प्रदूषण की परत को पूरी तरह से धो डाला है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश