नई दिल्ली : भारी बारिश से इस साल कई राज्य आबाद हुए तो कई राज्यों में भारी तबाही भी देखी गई. बीते दिनों उत्तर प्रदेश में आई मूसलाधार बारिश में कई जिले जल मग्न हो गए. अब बारिश का ऐसा ही हाल दिल्ली एनसीआर में बीते कई दिनों से जारी है जहां लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है.
कई दिनों की लगातार बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम के कई इलाके तालाब बन गए हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले कई दिनों तक यह बारिश जारी रह सकती है. बारिश को देखते हुए गाजियाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, नोएडा, इटावा में शनिवार यानी 24 सितंबर को स्कूल भी बंद रहे. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है जिसके अनुसार अगले कुछ समय के लिए दिल्ली समेत गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद और इसके आस-पास के इलाको में हल्की से लेकर तेज बारिश की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग के अलर्ट की मानें तो अगले कुछ घंटों तक हरियाणा के राजौंद, असंध, आदमपुर, हिसार, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह, औरंगाबाद में भी बादल बरस सकते हैं. शनिवार को भी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के कई जिलों में बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बारिश का ये सिलसिला उत्तर भारत में सितंबर के अंत तक जारी रह सकता है.
दरअसल राजधानी में मानसून के अंत में बारिश होने का कारण यहां दो अलग-अलग वेदर सिस्टम का होना है. पहला सिस्टम एक लो प्रेशर एरिया बनाता है जिसमें चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम एमपी/दक्षिण-पश्चिम यूपी से होकर पूर्व से पश्चिमी यूपी, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली एनसीआर तक पहुंच रहा है जिसकी वजह से ही दिल्ली में बारिश हो रही है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…