Advertisement

Delhi Rains : दिल्ली में मौसम विभाग का अलर्ट, कई दिनों से लगातार हो रही बारिश

नई दिल्ली : भारी बारिश से इस साल कई राज्य आबाद हुए तो कई राज्यों में भारी तबाही भी देखी गई. बीते दिनों उत्तर प्रदेश में आई मूसलाधार बारिश में कई जिले जल मग्न हो गए. अब बारिश का ऐसा ही हाल दिल्ली एनसीआर में बीते कई दिनों से जारी है जहां लगातार बारिश को […]

Advertisement
Delhi Rains : दिल्ली में मौसम विभाग का अलर्ट, कई दिनों से लगातार हो रही बारिश
  • September 24, 2022 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारी बारिश से इस साल कई राज्य आबाद हुए तो कई राज्यों में भारी तबाही भी देखी गई. बीते दिनों उत्तर प्रदेश में आई मूसलाधार बारिश में कई जिले जल मग्न हो गए. अब बारिश का ऐसा ही हाल दिल्ली एनसीआर में बीते कई दिनों से जारी है जहां लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है.

कई इलाके बने तालाब

कई दिनों की लगातार बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम के कई इलाके तालाब बन गए हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले कई दिनों तक यह बारिश जारी रह सकती है. बारिश को देखते हुए गाजियाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, नोएडा, इटावा में शनिवार यानी 24 सितंबर को स्कूल भी बंद रहे. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है जिसके अनुसार अगले कुछ समय के लिए दिल्ली समेत गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद और इसके आस-पास के इलाको में हल्की से लेकर तेज बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग के अलर्ट की मानें तो अगले कुछ घंटों तक हरियाणा के राजौंद, असंध, आदमपुर, हिसार, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह, औरंगाबाद में भी बादल बरस सकते हैं. शनिवार को भी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के कई जिलों में बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बारिश का ये सिलसिला उत्तर भारत में सितंबर के अंत तक जारी रह सकता है.

इसलिए हो रही है बारिश

दरअसल राजधानी में मानसून के अंत में बारिश होने का कारण यहां दो अलग-अलग वेदर सिस्टम का होना है. पहला सिस्टम एक लो प्रेशर एरिया बनाता है जिसमें चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम एमपी/दक्षिण-पश्चिम यूपी से होकर पूर्व से पश्चिमी यूपी, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली एनसीआर तक पहुंच रहा है जिसकी वजह से ही दिल्ली में बारिश हो रही है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement