नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे मौसम बहुत सुहाना हो गया है. लेकिन भारी वर्षा के बाद जलभराव की समस्या भी देखने को मिली है। जिसके बाद सड़कों पर ट्रैफिक तो नजर आता ही है, साथ ही वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होती है। […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे मौसम बहुत सुहाना हो गया है. लेकिन भारी वर्षा के बाद जलभराव की समस्या भी देखने को मिली है। जिसके बाद सड़कों पर ट्रैफिक तो नजर आता ही है, साथ ही वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होती है। सड़कों पर जलजमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि ऐसा ही कुछ शुक्रवार यानि बीते दिन बारिश के बाद देखने को मिला, जब दक्षिणी दिल्ली में बारिश होने के बाद प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे जलभराव हो गया। लोग इस अंडरपास को पार करने के लिए बैलगाड़ी का सहारा लेते दिखे। प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे 4 से 5 फीट तक पानी भर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही में बहुत परेशानी हुई। 2 पहिया वाहन और 4 पहिया वाहन पर सवार लोग किनारे पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे की कब पानी निकले और वो वहां से जाएं.
दरअसल, जब अंडरपास के नीचे पानी भर गया तो लोगों की सहायता के लिए बैलगाड़ी वाले अपनी बैलगाड़ियां लेकर पहुंच गए। बैलगाड़ी वाले लोगों को बैठाकर पानी से भरे अंडरपास से पार करा रहे थे। जिसके लिए उन्होंने 10 रुपये प्रति सवारी का शुल्क भी लिया। क्योंकि शाम का समय था तो लोगों को दफ्तरों से निकलकर घर पहुंचना था, इसी कारण लोगों ने बैलगाड़ी का सहारा लिया और अंडरपास पास करते नजर आए। जलभराव होने के कारण बैलगाड़ी चालकों को इस आपदा में पैसा कमाने का एक मौका मिल गया।
गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली स्थित प्रह्लादपुर अंडरपास में पिछले कई सालों से बारिश होने के बाद कई फीट तक पानी भर जाता है और यह अंडरपास वाहनों के आने-जाने के लिए पूरी तरह से बंद हो जाता है। इस साल भी बारिश के मौसम में प्रह्लादपुर अंडरपास में लोगों को यही परेशानी देखने को मिल रही है। अंडरपास में कई फीट तक पानी भरने की वजह से अंडरपास से एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।