Delhi Water Crisis: एसोसिएशन ने जल बोर्ड को जारी की चिट्ठी, काम बंद करने की दी जानकारी

नई दिल्लीः राजधानी में पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ सीवर व्यवस्था प्रभावित होने का खतरा हो गया है। बता दें दिल्ली जल बोर्ड की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने वाले ठेकेदारों ने भुगतान न होने पर काम न करने का एलान किया है। इस संबंध में उनकी ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने जल बोर्ड के अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया है। एसोसिएशन ने बोला कि जल बोर्ड ने बकाया भुगतान जारी नहीं किया है।

एसोसिएशन के महासचिव विनय मंगला ने बताया कि भुगतान न किए जाने की वजह से ठेकेदारों को कई वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से ठेकेदारों ने एक बैठक में पानी का रिसाव, जल आपूर्ति का रखरखाव समेत अन्य काम सोमवार से बंद करने का फैसला लिया है। वहीं, वह व्यवस्थित सीवरेज व सीवरेज प्रणाली के रखरखाव व ट्यूबवेल और पंपिंग स्टेशनों का संचालन भी नहीं करेंगे।

आतिशी ने उपराज्यपाल को भेजी चिट्ठी

उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक भुगतान नहीं होगा, वह काम शुरू नहीं करेंगे। पिछले दिनों जल मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल को एक पत्र लिखकर अवगत कराया था कि मुख्य सचिव के इशारे पर वित्त सचिव की ओर सेे दिल्ली जल बोर्ड को फंड जारी नहीं हो रहा है। इस कारण से राजधानी में पेयजल प्रभावित होने के साथ-साथ सीवर व्यवस्था चौपट होने का खतरा हो गया है, क्योंकि ठेकेदारों को बकाया भुगतान नहीं दिया जा रहा है और वह कभी भी कार्य बंद कर सकते है।

इस बीच दिल्ली जल बोर्ड ने बोला कि दिल्ली में पेयजल आपूर्ति व सीवर व्यवस्था प्रभावित होने का कोई खतरा नहीं है। उसके इस बयान के बाद भाजपा ने आतिशी पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उन पर हमला बोला था।

यह भी पढ़ें – http://Jigra: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ में शोभिता धुलिपाला ने की एंट्री, पोस्ट साझा कर किया खुलासा

Tags

Delhi Jal BoardDelhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in HindiDelhi News Todaydelhi water crisis todaydelhi water supply newsinkhabarjal board letterLatest Delhi NCR News in Hindi
विज्ञापन