नई दिल्ली. Delhi Viral Video: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है और तमाम तरह के प्रतिबंध लगा दिये गये हैं जिसमें मॉस्क पहनना और दो गज की दूरी जरूरी है. मास्क और सामाजिक दूरी के पालन पर सख्ती बरती जा रही है, ऐसे में छतरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बिना मास्क पहने बैंक में जा रहा था, जब गार्ड ने उसे मास्क लगाने के लिए टोका तो वह भड़क गया और अपने चार-पांच साथियों को बुलाकर गार्ड की पिटाई शुरू कर दिया. युवकों ने पीट-पीटकर गार्ड को अधमरा कर दिया.
बुधवार को छतरपुर में एक शख्स बैंक में बिना मास्क के घुसने लगा. इसपर जब गार्ड ने उसे रोका और मास्क पहनने को कहा तो युवक गार्ड से तर्क करने लगा. इसके बाद भी जब गार्ड ने युवक को मास्क लगाने को जब कहा तब युवक भड़क उठा और अपने कुछ साथियों को बुला कर बैंक गार्ड की पीटाई शुरू कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने कुछ लोग भी आए, लेकिन युवकों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया. इस मामले पर बैंक की ओर से शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…