Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 2 महीने से कर रहा था कत्ल की प्लानिंग, 30 बार कैंची-चाकू गोदकर मां-बाप को उतारा मौत के घाट, बहन का काटा गला

2 महीने से कर रहा था कत्ल की प्लानिंग, 30 बार कैंची-चाकू गोदकर मां-बाप को उतारा मौत के घाट, बहन का काटा गला

Delhi Vasant Kunj Murder Case: माता-पिता और बहन की हत्या करने वाले सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि उसके पिता उसकी आजादी में दखलअंदाजी करते थे, लिहाजा उसने उनकी हत्या कर दी. वह करीब 2 महीने से उनकी हत्या करने की प्लानिंग कर रहा था.

Advertisement
Delhi police, Delhi crime news, vasant kunj murder, delhi son commits murder, son kills family, kishangarh murder case, delhi vasant kunj murder case. delhi murder, india news, delhi news
  • October 11, 2018 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज स्थित किशनगढ़ गांव में मां-बाप और बहन की बेरहमी से हत्या करने वाले सूरज (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीन लोगों की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. परिवार कई वर्ष से किशनगढ़ में रहता था. पुलिस के मुताबिक, सूरत के पिता मिथिलेश जानते थे कि उनका बेटा गलत रास्ते पर है, जिसे लेकर वह उसे डांटते और कई बार पिटाई भी कर देते थे. इससे नाराज होकर सूरज ने मां-बाप और बहन को मौत के घाट उतार दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक बहन का तो उसने गला भी काट दिया. पहले सूरज ने सिर्फ अपने पिता की हत्या करने की योजना बनाई थी. लेकिन बाद में आजादी की राह में रुकावट बनने वाली मां और बहन को भी मार डाला.

एेसे दिया वारदात को अंजाम: सूरज मर्डर की करीब 2 महीने से प्लानिंग कर रहा था. पिता उसके रोज घर टाइम से आने और पढ़ने-लिखने को कहते थे, जो उसे अच्छा नहीं लगता था. मंगलवार को ही उसने महरौली से चाकू और कैंची खरीदी थी. हत्या को अंजाम उसने रात को सबके सो जाने के बाद दिया. उससे पहले तक सब सामान्य था. सबने साथ बैठकर खाना भी खाया. जब सब सोने चले गए तो रात करीब 3 बजे सूरज ने पहले अपने पिता पर वार किया फिर मां पर.

इस दौरान बहन नेहा की आंख खुल गई और उसने जब शो मचाना चाहा तो सूरज ने उसे भी चाकू से गोद डाला. मां जब बेटी को बचाने आई तो उसने उन पर भी कई वार किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज ने 30 बार तीनों को चाकू से गोद डाला. इससे पहले उसने खुद को बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी भी रची. उसने कहा कि लूट के मकसद से आए लोगों ने उसके परिवार की हत्या कर दी और बालकनी से भाग गए. लेकिन पुलिस ने जब जांच की तो उन्हें बालकनी में कहीं भी खून के निशान दिखाई नहीं दिए.

बुलंदशहर से बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम का घर में मिला शव, गोली मारकर हत्या की आशंका

दिल्ली में एक ही परिवार के तीन लोगों का चाकुओं से गोदकर हत्या, एक घायल

Tags

Advertisement