नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किरोड़ीमल कॉलेज में उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों से अवैध हफ्ता वसूली का मामला सामने आया है. एक हॉस्टल के छात्रों ने दूसरे हॉस्टल के छात्रों पर हफ्ता वसूली के नाम पर पिटाई का आरोप लगाया है. मारपीट की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक छात्र की कई लोग मिलकर पिटाई कर रहे हैं. पुलिस ने अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है.
सीसीटीवी फुटेज 15 मार्च की रात का बताया जा रहा है. पीड़ित छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के कुछ छात्र उनसे हफ्ता वसूली करते हैं. वह यूपी-बिहार से आते हैं, जिसकी वजह से उन्हें अक्सर ताने दिए जाते हैं. उन पर वापस जाने के लिए दबाव बनाया जाता है. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ छात्र मिलकर एक अन्य छात्र को पीट रहे हैं. पीड़ित छात्र यूपी के कन्नौज का रहने वाला है. वह इस घटना के बाद कई बार मॉरिस नगर थाने के चक्कर काट चुका है लेकिन पुलिस ने अभी तक उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. छात्र ने बताया कि वह लोग उन्हें टारगेट करते हैं और कहते हैं, ‘तुम यूपी-बिहार के हो यहां तुम्हारी नहीं चलती.’
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज मामले की आंतरिक जांच करवा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी. इस घटना के बाद से यूपी-बिहार के छात्रों में गुस्सा भी है और वह दहशत में भी हैं. छात्रों का कहना है कि वह पढ़ने के लिए दूसरे राज्यों से यहां आए हैं. वह किसी से झगड़ा नहीं करना चाहते लेकिन स्थानीय छात्र उन पर रौब जमाते हैं, जिसके चलते उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.
उत्तर प्रदेशः योगी सरकार का फैसला, स्वामी चिन्मयानंद पर से हटेगा शिष्या से रेप का केस
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…