नई दिल्ली. इतिहास में पहली बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस से 4 फैकल्टी का भारतीय विज्ञानं अकादमी (INSA) में फेलो के रूप में चयन हुआ है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के 4 फैकल्टी मेंबर्स को विज्ञानं के क्षेत्र में भारतीय विज्ञानं अकादमी ने फेल्लोशिपो के लिए सम्मान दिया है. बता दे फ़ेलोशिप का यह सम्मान साइंस […]
नई दिल्ली. इतिहास में पहली बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस से 4 फैकल्टी का भारतीय विज्ञानं अकादमी (INSA) में फेलो के रूप में चयन हुआ है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के 4 फैकल्टी मेंबर्स को विज्ञानं के क्षेत्र में भारतीय विज्ञानं अकादमी ने फेल्लोशिपो के लिए सम्मान दिया है. बता दे फ़ेलोशिप का यह सम्मान साइंस के क्षेत्र में सर्वोच्च मान्यता वाला है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस में यह पहली बार हुआ हैं जब एक साथ 4 लोगो को सम्मान दिया गया है.यह सम्मान अखिलेश कुमार वर्मा, रमाकांत, इंदरजीत सिंह और विनोद कुमार को मिला है. है.फ़ेलोशिप उन लोगो को दिया जाता है जिनमें समाज से अलग हटकर सोचने का हुनर है और साथ ही समाज को बदलने का जज्बा रखते है.
बता दे प्रोफेसरअखिलेश कुमार और रमाकांत विज्ञानं संकाय के प्रोफेसर है और प्रोफेसर रमाकांत का रिसर्च थियोरेटिकल इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री पर आधारित है.
विनोद कुमार डिपार्टमेंट ऑफ़ ज़ूलॉजी के प्रोफेसर है और उनका रिसर्च वर्क आत्मनिर्भर टाइम कीपिंग सिस्टम पर आधारित है. डिपार्टमेंट ऑफ़ एनवायर्नमेंटल स्टडीज के प्रोफेसर इंदरजीत सिंह ने पर्यावरण पर थीसिस लिखी है।