Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रेस्टोरेंट में करने आए थे चोरी, कुछ नहीं मिला तो जमकर उड़ाई बिरयानी की दावत

रेस्टोरेंट में करने आए थे चोरी, कुछ नहीं मिला तो जमकर उड़ाई बिरयानी की दावत

दिल्ली के एक इलाके में दो चोर रात के समय एक रेस्टोरेंट में चोरी करने की नियत से घुस गए. वहां जब उनके हाथ कोई पैसा नहीं लगा तो दोनों वहां रखी बिरयानी पेट भर खा गए. साथ ही काउंटर पर रखा एक लैपटॉप उठाकर वहां से रफूचक्कर हो गए. हालांकि बाद में उसी लैपटोप ने दोनों को गिरफ्तार करवा दिया.

Advertisement
Delhi two robbers rob biryani and laptop from a restaurant when they found cash counter empty
  • August 31, 2018 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में दो लोगों ने एक बिरयानी के छोटे से रेस्टोरेंट में चोरी की. लेकिन पैसों की नहीं बल्कि रेस्टोरेंट में रखी बिरयानी की. दरअसल वे दोनों रोज इस रेस्टोरेंट की बिरयानी खाते थे. रेस्टोरेंट को ज्यादा चलता हुआ देखकर दोनों ने गल्ला उड़ाने का प्लान बनाया. रात में दुकान पहुंचे तो गल्ला खाली था. हालांकि वहां बची हुई बिरयानी मौजूद थी जिसे दोनों पेटभर के खा गए. इसके साथ ही काउंटर पर रखा लैपटॉप उठाकर भाग निकले. लेकिन जब लैपटॉप बेचने निकले तो पुलिस के हाथों धरे गए.

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला साउथ दिल्ली के सरिता विहार इलाके का है. जहां 19 वर्षीय राजू सिंह और 22 वर्षीय बॉबी इस रेस्टोरेंट पर रोज बिरयानी खाने जाते थे. ज्यादा ग्राहकों को रेस्टोरेंट में देख दोनों ने यहां चोरी करने का प्लान बनाया. मंगलवार रात चेहरे पर मुखौता पहन चोरी करने रेस्टोरेंट में घुस भी गए लेकिन कैश काउंटर खंगालने पर उन्हें कुछ नहीं मिला. गुस्साएं चोरों ने कुछ न मिलने पर वहां रखी अपनी मनपंसद बिरयानी पेटभर खाई और वहां रखे एक लैपटॉप को उठा ले गए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों युवकों के कारनामा रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. हालांकि चेहरे पर मास्क लगाने की वजह से दोनों की पहचान नहीं हो सकी. लेकिन चुराए हुए लैपटॉप की वजह से दोनों पकड़े गए. दरअसल जब दोनों सरिता विहार पार्क के पास लैपटॉप बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तो मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

गुरुद्वारे में गुरुवाणी के बीच नमाज पढ़ने लगा शख्स, वायरल हुआ VIDEO

उत्तर प्रदेशः भैंस चोरी के शक में मॉब लिंचिंग, बरेली में भीड़ ने शाहरुख खान को पीट-पीटकर मार डाला

 

Tags

Advertisement