Advertisement

Delhi: बिल्डर की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते देर रात सड़क हादसे में दिल्ली और यूपी पुलिस के एक-एक जवानों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह दोनों पुलिसकर्मी जिस बिल्डर की सुरक्षा में तैनात थे वह और उसका ड्राइवर बच गए हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस घटना की जांच में […]

Advertisement
Delhi: बिल्डर की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
  • January 9, 2024 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते देर रात सड़क हादसे में दिल्ली और यूपी पुलिस के एक-एक जवानों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह दोनों पुलिसकर्मी जिस बिल्डर की सुरक्षा में तैनात थे वह और उसका ड्राइवर बच गए हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. दरअसल गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार की रात कनावनी पुलिया के निकट अचानक एक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़ी दो अन्य गाड़ियों से टकरा गई. वहीं गाड़ी में पीछे बैठे दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में आगे बैठे ड्राइवर और बिल्डर सुरक्षित बच गए।

आपको बता दें कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित सीआईएसफ रोड की ओर जा रही एक इनोवा गाड़ी में शालीमार गार्डन के रहने वाले बिल्डर निखिल चौधरी बैठे थे. गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था जबकि उनकी सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल जय ओम शर्मा और उत्तर प्रदेश के कांस्टेबल जगवीर राघव गाड़ी के पीछे की सीट पर बैठे हुए थे।

दो पुलिसकर्मी की मौत

इंदिरापुरम कनावनी पुलिया के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़ी दो अन्य गाड़ियों से टकरा गई. इस दौरान इनोवा गाड़ी में पीछे बैठे दोनों पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, जबकि बिल्डर और ड्राइवर को मामूली चोट आई है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और पोस्टमार्टम के लिए मृतक पुलिसकर्मियों के शव को भेज दिया. वहीं एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement