नई दिल्ली: समय के साथ-साथ गर्मी ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. दरअसल बीता मंगलवार 27 मार्च अभी तक इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. इस सीजन में पहली बार राजधानी दिल्ली का औसत तापमान 5.4 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. यह सामान्य से 5.4 डिग्री ज्यादा बताया जा रहा है. साल 2018 के तीसरे महीने के खत्म होने से पहले ही गर्मी ने अपने तरारे दिखाने शुरू कर दिए हैं.
गौरतलब है कि यह मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. लोग बजारों में और रास्तों पर पसीना साफ करते नजर आए. दिल्ली के पालम इलाके में सबसे ज्यादा 38.8डिग्री तापमान मापा गया है. वहीं दिल्ली के रिज एरिया का तापमान 38.6 डिग्री रहा. इसके साथ ही राजधानी के आया नगर इलाके का का तापमान 38.2 डिग्री रहा. जबकि सफदरजंग इलाके का तापमान 37.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इससे यह बात तो साफ हो गई है कि इस साल भीष्म गर्मी पड़ने वाली है. दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में गर्मी ने दस्तक देदी है.
गौरतलब है कि बढ़ती गर्मी ने उत्तर भारत में अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. रोजाना होने वाली तेज धूप ने मार्च के महीने में ही लोगों को जून की याद दिला दी है. देश के गुजरात राज्य में तापमान सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ है. गुजरात के कई शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. वहीं सोमवार का पोरबंदर में सबसे ज्यादा गर्मी रिकॉर्ड की गई है. सोमवार को पोरबंदर का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं सूरत में 41.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
आधार को पैन कार्ड से लिंक कराने में बड़ी राहत, अब 30 जून होगी अंतिम तिथि
जानिए भारत के चीफ जस्टिस पर कैसे चलाया जाता है महाभियोग, यह है पूरी प्रक्रिया
Video: हॉस्टल में पढ़ाई के अलावा ये सब भी करती हैं लड़कियां, वीडियो देख आप रह जाएंगे दंग
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…