नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) से एक बड़ी दुखद खबर देखने को आई है, जहां पर आनंद पर्वत इलाके में फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर ट्रक के पलटने से 4 लोगों समेत एक बच्चे की मौत हो गई है। मामले पर फिलहाल पुलिस को ट्रक ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है। मरने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
घटना पर पुलिस ने कहा कि दिल्ली (Delhi) से रोहतक जाने वाली रोड पर एमसीडी का एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर पलट गया। जिसमें 4 लोगों सहित एक बच्चे की मौत हो गई, फिलहाल ट्रक ड्राइवर का अभी पता नहीं चल सका है। घटना पर आगे की जांच चल रही है। मरने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले हैं।
इससे पहले शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भी ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गई थी। जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी। घटना पर रीवा के एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने हादसे में 50 लोगों के घायल होने की जानकारी दी थी। इनमें से 15-20 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया।
इसके बाद सीएम शिवराज ने हादसे में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…