September 8, 2024
  • होम
  • Delhi: फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर पलटा ट्रक, 4 लोगों की मौत

Delhi: फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर पलटा ट्रक, 4 लोगों की मौत

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : February 25, 2023, 8:57 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) से एक बड़ी दुखद खबर देखने को आई है, जहां पर आनंद पर्वत इलाके में फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर ट्रक के पलटने से 4 लोगों समेत एक बच्चे की मौत हो गई है। मामले पर फिलहाल पुलिस को ट्रक ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है। मरने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

Delhi पुलिस ने क्या कहा

घटना पर पुलिस ने कहा कि दिल्ली (Delhi) से रोहतक जाने वाली रोड पर एमसीडी का एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर पलट गया। जिसमें 4 लोगों सहित एक बच्चे की मौत हो गई, फिलहाल ट्रक ड्राइवर का अभी पता नहीं चल सका है। घटना पर आगे की जांच चल रही है। मरने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले हैं।

मध्य प्रदेश में ट्रक की टक्कर

इससे पहले शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भी ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गई थी। जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी। घटना पर रीवा के एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने हादसे में 50 लोगों के घायल होने की जानकारी दी थी। इनमें से 15-20 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया।

इसके बाद सीएम शिवराज ने हादसे में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन