September 27, 2024
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: ट्रक चालक ने खड़ी कार में मारी टक्कर, पुलिस इंस्पेक्टर की मौत
दिल्ली: ट्रक चालक ने खड़ी कार में मारी टक्कर, पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

दिल्ली: ट्रक चालक ने खड़ी कार में मारी टक्कर, पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मादीपुर मेट्रो स्टेशन के निकट रोहतक रोड पर रविवार सुबह 7 बजे से पहले सड़क दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक चालक द्वारा टक्कर मारने की वजह से हुई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कार में तकनीकी खराबी की वजह से इंस्पेक्टर बाहर खड़ा था।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ तकनीकी खामियों की वजह से सड़क किनारे इंस्पेक्टर की कार रुक गई थी. वहीं कार खराब होने के बाद इंस्पेक्टर गाड़ी के बाहर खड़ा हो गया था, तभी एक ट्रक चालक ने उसकी कार को टक्कर मार दी. वहीं कार की चपेट में आने से इंस्पेक्टर घायल हो गया. इसके बाद हॉस्पिटल में इंस्पेक्टर को भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की मौत

जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की मौत हुई है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के सुरक्षा इकाई में वह तैनात थे. 1994 में दिल्ली पुलिस में मृतक जगबीर सिंह भर्ती हुए थे. वहीं सड़क हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक वहां से फरार हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है. फिलहाल आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं आरोपी चालक अभी गिरफ्तार नहीं हुए है।

इजरायल में न्यायिक कानून को लेकर तेज हो सकता है विरोध-प्रदर्शन, जनता से की गई शांति की अपील

Katihar Firing: पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत, कटिहार गोलीकांड को लेकर एसपी ने किया बड़ा खुलासा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन