Advertisement

Delhi: दिल्ली तीस हजारी कोर्ट के बाहर दो महिलाओं को दिया तीन तलाक, एफआईआर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तीस हजारी अदालत परिसर के बाहर तीन तलाक के दो मामले सामने आए हैं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार 24 जनवरी को मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 2019 को लागू करते हुए सब्जी मंडी थाना पुलिस स्टेशन में तीन तलाक के दो अलग-अलग मामले दर्ज […]

Advertisement
Delhi: दिल्ली तीस हजारी कोर्ट के बाहर दो महिलाओं को दिया तीन तलाक, एफआईआर
  • January 27, 2024 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तीस हजारी अदालत परिसर के बाहर तीन तलाक के दो मामले सामने आए हैं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार 24 जनवरी को मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 2019 को लागू करते हुए सब्जी मंडी थाना पुलिस स्टेशन में तीन तलाक के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई में थाने पुलिस जुटी है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक पहले मामले में बटला हाउस के रहने वाले 27 वर्षीय शिकायतकर्ता डॉ. टी ने आरोप लगाया कि 11 जुलाई 2023 को तीस हजारी कोर्ट में वह अपनी बहन के साथ घरेलू हिंसा अधिनियम से संबंधित अदालती कार्यवाही में शामिल हो रही थी. तभी उसके पति ने अदालत कक्ष के बाहर उसे तीन तलाक दे दिया. इस संबंध में डीसीपी नॉर्थ पुलिस उपायुक्त उत्तर मनोज कुमार मीणा ने कहा कि गहन जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

तलाक का केस दर्ज

12 जुलाई 2023 को तीस हजारी अदालत में अपने परिवार के साथ घरेलू हिंसा अधिनियम से संबंधित अदालती कार्यवाही में शामिल होने के दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके पति नईम मोहम्मद अंसारी ने अदालत कक्ष के बाहर तीन तलाक दे दिया है. वहीं डीसीपी ने कहा कि पहले कोई मामला दायर नहीं कराया गया था, लेकिन विस्तृत जांच के बाद आधिकारिक तौर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement