कर्जमाफी, गन्ना किसानों को भुगतान समेत अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. गाजियाबाद प्रशासन ने जहां एहतियात बरतते हुए बुधवार को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है, वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
नई दिल्लीः देश के अलग-अलग राज्यों से अपनी मांगों को लेकर आए किसानों का आंदोलन बदस्तूर जारी है. कर्जमाफी उनकी प्रमुख मांगों में से एक है, जिस पर मंगलवार को किसान नेताओं और केंद्र सरकार की ओर से पैरवी कर रहे मंत्रियों के बीच हुई बातचीत में कोई ठोस हल नहीं निकल पाया. किसानों की 11 मांगों में से 7 मांगों को तो सरकार ने मान लिया है लेकिन प्रमुख मांगों पर सरकार ने अपना रुख साफ नहीं किया है. लिहाजा किसान नेताओं ने सरकार के आश्वासन को दरकिनार करते हुए आंदोलन को जारी रखने का फैसला किया है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए जहां गाजियाबाद प्रशासन ने बुधवार को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने की घोषणा की है. इसके अलावा किसान यात्रा के चलते गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रूट से जुड़ी एडवाइजरी जारी की है.
-वाहन यूपी गेट होकर दिल्ली नहीं जा सकेंगे.
-मोहननगर से वसुंधरा यूपी गेट मार्ग पर वाहन नहीं जा सकेंगे, सीधे सीमापुरी होकर दिल्ली जा सकेंगे
-राजनगर एक्सटेंशन गोलचक्कर से यूपी गेट दिल्ली जाने वाला एलवेटेड रोड बंद रहेगा, वाहन नहीं जा सकेंगे.
-एन एच 24 से आने वाले छोट एवं यात्री वाहन एवीईएस कट, तिगरी मोड़, छिजारसी, मॉडल टाउन से नोएडा होकर दिल्ली जा सकेंगे.
-नोएडा से आने वाले भारी वाहन तिगरी मोड़ से लालकुँआ डासना की ओर मोड़ दिया जाएगा.
-बुलंद शहर की ओर से आने वाले भारीे वाहन एन एच 24 पर नहीं जा सकेंगे.
-दिल्ली जाने के लिए दो ही मुख्य मार्ग हैं.
1-मोहन नगर से सीमापुर होकर, नागद्वार हिंडन एयरपोर्ट गोलचक्कर
2- भोपुरा तुलसी निकेतन होकर
वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्रैफिक रूट से जुड़ी एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली पुलिस की ओर से यह ए़डवाइजरी 3 अक्टूबर को नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने वाली गाड़ियों के लिए जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि मेरठ एक्सप्रेस-वे NH-9, जिसे पूर्व में NH-24 कहा जाता था, पर किसान प्रदर्शनकारियों की बड़ी संख्या को देखते हुए गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली आने वाली गाड़ियों को उनकी सुविधा के अनुसार निम्नलिखित सड़क मार्ग लेने की सलाह दी जाती है.
-आईटीओ रोड जाने के लिए विकास मार्ग लें.
-सराय काले खां, आश्रम और बारापुला फ्लाईओवर तक पहुंचने के लिए निजामुद्दीन फ्लाईओवर के जरिए नोएडा लिंक रोड लें.
-तीस हजारी, दरियागंज, चांदनी चौक और कश्मीरी गेट तक पहुंचने के लिए गीता कॉलोनी फ्लाईओवर लें.
नोएडा से आने वाले मोटर चालकों के लिए अन्य रास्ते.
-डीआईडी फ्लाईओवर से रिंग रोड, आश्रम, बारापुला फ्लाईओवर ले सकते हैं.
-कालिंदी कुंज के माध्यम से मथुरा रोड, बदरपुर, रोड नं 13ए- सरिता विहार के लिए बाएं मुड़ें. आश्रम जाने के लिए दाएं मुड़ें.
गाजियाबाद से दिल्ली आने वाली गाड़ियां ये रूट ले सकती हैं.
-वजीराबाद, मोहन नगर, भोपुरा.
-दिलशाद गार्डन, शाहदरा, जीटी रोड, कश्मीरी गेट.
Traffic Alert
Traffic is affected on NH-9,Gazipur Border & UP Gate due to Kisan Movement from UP Gaziabad Side. Motorists coming from Gaziabad side & vice-versa are advised to use Kondli Bridge or Road no. 56/Anand Vihar/GT Road.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 2, 2018
कर्जमाफी पर टूटी किसानों और सरकार की बात, दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर ही डाला डेरा