Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में तांत्रिक ने मुगलों के खजाने का लालच देकर दंपती से ठगे 17 लाख रुपए

दिल्ली में तांत्रिक ने मुगलों के खजाने का लालच देकर दंपती से ठगे 17 लाख रुपए

दिल्ली में एक ढोंगी तांत्रिक ने मुगलों के खजाने का लालच देकर एक दंपत्ति से करीब 17 लाख रुपए की ठगी कर ली. तांत्रिक पर ठगी का शक होने पर जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी तांत्रिक और उसके साथियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
tantrik
  • March 12, 2018 5:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली में तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने का एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक ढोंगी तांत्रिक ने मुगलों के खजाने का लालच देकर एक दंपत्ति से करीब 17 लाख रुपए की ठगी कर ली. तांत्रिक पर ठगी का शक होने पर जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. बाद में इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपी तांत्रिक और उसके साथियों की तलाश कर रही है. वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर पीड़ित इतनी रकम आंखें बंद कर तांत्रिक को कैसे देते रहे.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला मंगोलपुरी इलाके का है. पीड़ित दंपत्ति यहां के वाई ब्लॉक निवासी है. खबर है कि करीब 6 साल पहले जाहिद नाम का शख्स पीड़ित परिवार के एक दूसरे मकान में किराय पर रहने के लिए आया था. जान-पहचान होने के बाद जाहिद ने पीड़ितों से कहा कि उनके घर पर काला साया है जो पूरे परिवार को खत्म कर देगा. जिसके बाद जाहिद ने काले साए को हटाने के लिए 30 हजार रूपए की मांग की. घबराए पीड़ित ने जाहिद को पैसे दे दिए. कुछ दिनों बाद आरोपी जाहिद ने पीड़ितों से कहा कि उनके घर में मुगलों की दौलत है जिस वजह से यह मुसिबत का साया है. अगर मकान की खुदाई कर खजाना निकाल लिया जाएगा तो सब ठीक हो जाएगा. आरोपी जाहिद कुछ समय बाद दो तांत्रिकों को लेकर वापस घर आया और पीड़ितों को यकीन दिलाने के लिए थोड़ी सी खुदाई कर एक सोने का सिक्का निकाल कर दिखाया.

दंपति ने सिक्का ज्वैलर्स को दिखाया तो असली निकला. जिसके बाद आरोपियों ने खजाने के नाम पर 3 लाख रूपए और 110 लोगों के खाना-कपड़े का खर्चा मांगा. पीड़ितों ने लालच में आकर पैसे दे दिए. इसी तरह आरोपियों ने पीड़ित परिवार को खजाने की रकम का लालच देकर 11 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसके अगले दिन ही आरोपियों ने पीड़ित परिवार से कहा कि उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है, जल्द ही 6 लाख रुपए का इंतजाम करके छुड़वा लों वरना सारा राज पुलिस को बता देगें. इस धमकी से डरे हुए पीड़ित ने पुलिस थाने के बाहर 6 लाख रुपए भी दे दिए. इसके बाद आरोपियों ने नंबर बंद कर लिया. ठगी का अहसास होने पर किसी तरह जब पीड़ित पक्ष की आरोपियों से बात हुई तो पैसे मांगने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. बाद में इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

यूपी में पिता को शराब पिलाकर नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार

दिल्लीः काले जादू में फंसकर मां बनी कातिल, मासूम बेटियों की दे दी बलि

दूसरी लड़की की तारीफ सुनकर आग बबूला हुई गर्लफ्रेंड, गुस्से में काट दिया ब्वॉयफ्रेंड का गुप्तांग

https://www.youtube.com/watch?v=VsjP03Ntp_s

Tags

Advertisement