नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में इन दिनों बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीते दिनों अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली सरकार में दो नए मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को शपथ दिलाई थी.
बता दें, दिल्ली सरकार में सौरभ को स्वास्थ्य मंत्रालय समेत चार विभागों की जिम्मेदारी दी हैं. वहीं आतिशी मार्लेना को मनीष सिसोदिया का शिक्षा मंत्रालय दिया गया है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड (DJB) का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। गौरतलब है कि यह पद सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनने के बाद खाली हुआ था.
दिल्ली आबकारी मामले में सिसोदिया को एक बार फिर रिमांड में भेज दिया गया है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिमांड पर भेजा है. अब सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजा जा रहा है. बता दें, गिरफ्तारी के बाद ED ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी थी जिसे घटाकर सात कर दिया गया है और कोर्ट द्वारा मंजूर कर दिया गया है.
26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को CBI ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि सात दिन तक CBI की हिरासत में रहने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सात दिन की हिरासत के बाद तिहाड़ जेल में ED ने सिसोदिया से पूछताछ की थी. ईडी ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसी गिरफ्तारी को लेकर आज (10 मार्च) दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. इसी कड़ी में ED ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी है. अब कोर्ट इस मामले में 21 मार्च को सुनवाई करेगा.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…