Advertisement

Delhi: सोमनाथ भारती होंगे दिल्ली जल बोर्ड के नए वाइस चेयरमैन

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में इन दिनों बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीते दिनों अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली सरकार में दो नए मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को शपथ दिलाई […]

Advertisement
Delhi: सोमनाथ भारती होंगे दिल्ली जल बोर्ड के नए वाइस चेयरमैन
  • March 10, 2023 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में इन दिनों बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीते दिनों अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली सरकार में दो नए मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को शपथ दिलाई थी.

मंत्री बनने के बाद खाली हुआ पद

बता दें, दिल्ली सरकार में सौरभ को स्वास्थ्य मंत्रालय समेत चार विभागों की जिम्मेदारी दी हैं. वहीं आतिशी मार्लेना को मनीष सिसोदिया का शिक्षा मंत्रालय दिया गया है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड (DJB) का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। गौरतलब है कि यह पद सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनने के बाद खाली हुआ था.

 

सिसोदिया को सात दिन की रिमांड

दिल्ली आबकारी मामले में सिसोदिया को एक बार फिर रिमांड में भेज दिया गया है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिमांड पर भेजा है. अब सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजा जा रहा है. बता दें, गिरफ्तारी के बाद ED ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी थी जिसे घटाकर सात कर दिया गया है और कोर्ट द्वारा मंजूर कर दिया गया है.

 

शराब घोटाला मामले में ED की एंट्री

26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को CBI ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि सात दिन तक CBI की हिरासत में रहने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सात दिन की हिरासत के बाद तिहाड़ जेल में ED ने सिसोदिया से पूछताछ की थी. ईडी ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसी गिरफ्तारी को लेकर आज (10 मार्च) दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. इसी कड़ी में ED ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी है. अब कोर्ट इस मामले में 21 मार्च को सुनवाई करेगा.

Rahul Gandhi on Modi Govt Snooping Order: कम्प्यूटर निगरानी पर बरसे राहुल गांधी- पुलिस राज्य बना रहे नरेंद्र मोदी असुरक्षित तानाशाह हैं

MHA Snooping Notification: अब किसी का भी कंप्यूटर चेक कर सकती हैं जांच एजेंसियां, भड़के विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी

Advertisement